Advertisement

पाकिस्तानी कलाकार भले अच्छे हों, लेकिन देश पहले है: हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने कहा है कि वह बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का समर्थन नहीं करती हैं.

हेमा मालिनी हेमा मालिनी
खुशदीप सहगल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन से जुड़े विवाद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.

हेमा मालिनी ने कहा है कि वह बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का समर्थन नहीं करती हैं. यूपी के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को कई ट्वीट्स में अपनी बात रखी.

Advertisement

हेमा मालिनी ने एक ट्वीट में लिखा- 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं 100 फीसदी अपने जवानों के साथ हूं जो हमारे देश के लिए लड़ते हैं, जान देते हैं, मैं पाकिस्तानी कलाकारों के यहां काम करने का समर्थन नहीं करती. जय हिंद.'

भारतीय सेना की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जो लोग सबूत की मांग कर रहे हैं वो गलत कर रहे हैं.

हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, 'हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर महान काम किया और पूरा देश उनके समर्थन में है. क्यों कार्रवाई के सबूत मांगे जा रहे हैं, ऐसा पहले नहीं सुना.'

बता दें कि हेमामालिनी ने मंगलवार को इसी मुद्दे पर सावधानी बरतते हुए बयान दिया था. हेमा मालिनी ने कहा था कि कलाकार के नाते वो उनके (पाकिस्तानी कलाकारों) काम की सराहना करती हैं लेकिन इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकती कि उन्हें भारत में रहना चाहिए या देश छोड़ देना चाहिए.

Advertisement

हेमा मालिनी ने कहा था, 'कलाकार कलाकार होते हैं, चाहे वो पाकिस्तान से हों या भारत से. लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो पाकिस्तान से है. मैं कहना चाहूंगी कि वो अच्छे कलाकार हैं, उन्होंने भारत में अच्छा काम किया है.'

बता दें कि बॉलवुड पाकिस्तानी कलाकारों के देश में काम करने पर बैन को लेकर बंटा हुआ है. जहां करन जौहर, सलमान खान, महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, हंसल मेहता, ओम पुरी और नागेश कुकुनूर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन के खिलाफ राय व्यक्त की है. वहीं, रणदीप हुड्डा, सोनाली बेंद्रे और नाना पाटेकर ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का समर्थन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement