Advertisement

रूस में भी है हेमा मालिनी के लिए दीवानगी, देखना चाहते हैं 'सीता और गीता 2'

हेमा मालिनी सिनेमा में अपने योदगान के लिए मॉस्को पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि रूस के लोगों से मिले प्यार को देखकर वो बहुत खुश हैं. लोग उन्हें यादगार फिल्म 'सीता और गीता' के भाग-2 में देखना चाहते हैं.

रूस में अवॉर्ड लेतीं हेमा मालिनी रूस में अवॉर्ड लेतीं हेमा मालिनी
स्वाति पांडे/IANS
  • मॉस्को,
  • 02 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

हेमा मालिनी सिनेमा में अपने योदगान के लिए अवॉर्ड लेने मॉस्को पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि रूस के लोगों से मिले प्यार को देखकर वो बहुत खुश हैं. लोग उन्हें यादगार फिल्म 'सीता और गीता' के भाग-2 में देखना चाहते हैं. वह  रूस के चौथे भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआर) में भाग लेने पहुंची थीं.

अपनी यात्रा और कार्यक्रम की झलकियां शेयर करते हुए हेमा ने रविवार को ट्वीट किया, 'मॉस्को में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए अवॉर्ड मिलना और रूस और दुनिया में लोकप्रिय बनाने के लिए जिस तरह रूसी मेरे दीवाने हैं, यह अविश्वसनीय है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लोग मुझे सीता और गीता पार्ट 2 में देखना चाहते हैं. अगर मैं 40 साल बाद भी काम करती हूं, तब भी वो मुझे इस फिल्म में देखना चाहते हैं.'

बॉलीवुड 'ड्रीमगर्ल' ने रूस में भारतीय राजदूत पंकज सरन के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, इसमें वह लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं.

हेमा ने ट्वीट किया, 'क्या गौरवशाली क्षण था! हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों को बड़ी संख्या में दर्शकों द्वारा जोरदार तालियां के बीच खूबसूरती से पेश किया गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement