
एक तरफ जहां बॉलीवुड सबको हैप्पी दिवाली कह रहा है वहीं दूसरी तरफ फिल्मकार राम गोपाल वर्मा सबको 'अनहैप्पी दिवाली' विश कर रहे हैं.
राम गोपाल वर्मा ने दिवाली विश भी अलग ही अंदाज में दी. ट्विटर पर एक के बाद एक दिवाली से रिलेटिड ट्वीट किए. मगर इनमें रामू सभी को 'अनहैप्पी दिवाली' विश करते नजर आए.
दरअसल अपने 'अनहैप्पी दीवाली' ट्वीट्स के जरिए राम गोपाल वर्मा इस बात पर चिंता व्यक्त कर रहे थे कि दिवाली की आड़ में लोग पटाखे जलाकर वायु प्रदूषण और पशु-पक्षियों को नुकसान पहुंचाते हैं. जो कि गलत है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी को अनहैप्पी दिवाली विश करता हूं जो पटाखे जलाकर जिंक, सोडियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम के जहरीले तत्वों को हवा में छोड़ प्रदूषण फैलाते हैं.'
वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'मैं ऐसे सभी लोगों के लिए 'अनहैप्पी दिवाली' की कामना करता हूं जो अपने पटाखों के शोर से सभी लोगों को परेशान करेंगे. इनमें छोटे-छोटे नवजात के साथ ही बुजुर्ग भी शामिल होते हैं.'
दीपिका शर्मा