Advertisement

बार्ड ऑफ ब्लड के सेट पर मेल को-स्टार्स से क्यों हुई सोभिता को जलन?

एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला अमेजन प्राइम की वेबसीरीज मेड इन हेवन से चर्चा में आई थीं. अब वो इमरान हाशमी संग वेबसीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में नजर आने वाली हैं. लेकिन एक्ट्रेस को बार्ड ऑफ ब्लड के मेल को-स्टार्स से जलन है.

सोभिता धुलिपाला. सोभिता धुलिपाला.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

एक्ट्रेस सोभिता धुलिपाला अमेजन प्राइम की वेबसीरीज मेड इन हेवन से चर्चा में आई थीं. अब वो इमरान हाशमी संग वेबसीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में नजर आने वाली हैं. लेकिन एक्ट्रेस को बार्ड ऑफ ब्लड के मेल को-स्टार्स से जलन है.

आईएएनएस से एक बातचीत में सोभिता ने बताया- बार्ड ऑफ ब्लड के मेल को-स्टार्स से मुझे जलन महसूस हुई, क्योंकि उन्हें ज्यादा एक्शन सीन करने का मौका मिला.

Advertisement

सोभिता ने कहा, "मेरा किरदार पुरुष प्रधान समाज में खुद की जगह बनाने और स्वीकार कराने के लिए पुरजोर कोशिश करता है. मुझे एक्शन करने में इतना ज्यादा मजा आने लगा कि मुझे इस बात से जलन महसूस हुई कि लड़कों को मुझसे ज्यादा एक्शन सीन करने को मिले."

बता दें कि सोभिता वेबसीरीज में एक जासूस ईशा खन्ना की भूमिका निभा रही हैं. बिलाल सिद्दीकी की किताब 'द बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित शो भारतीय उपमहाद्वीप की पृष्ठभूमि पर आधारित है. बार्ड ऑफ ब्लड में सोभिता और इमरान हाशमी के अलावा विनीत कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसे शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है और 27 सितंबर को ये नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होगी.

बता दें कि सोभिता अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. सोभिता साल 2013 में फेमिना मिस इंडिया का अवॉर्ड जीत चुकी हैं और उन्होंने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. सोभिता साल 2014 के किंगफिशर कैलेंडर का हिस्सा बन चुकी थीं. बॉलीवुड में उन्होंने अपना डेब्यू अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव से किया था.

Advertisement

इसके अलावा सोभिता, सैफ अली खान स्टारर फिल्म कालाकांडी और शेफ का भी हिस्सा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement