Advertisement

IAF पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक के लिए वजन बढ़ाएंगी जाह्नवी कपूर, ऐसा है प्लान

Janhvi Kapoor preparation for IAF pilot Gunjan Saxena biopic गुंजन सक्सेना की बायोपिक के लिए जाह्नवी कपूर कर रहीं हैं खास तैयारी. किरदार में पूरी तरह उतरने के लिए 6-7 किलो तक बढ़ाएंगी वजन.

जाह्नवी कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम) जाह्नवी कपूर (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

जाह्नवी कपूर ने 2018 में धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली फिल्म से ही वे इंडस्ट्री में छा गईं. इन दिनों वे इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में बिजी हैं. उनके पास करण जौहर की मल्टीस्टारर मूवी "तख्त" भी हैं. जिसकी शूटिंग में अभी देरी है. इसलिए जाह्नवी का सारा फोकस गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर है.

Advertisement

इसमें वे गुंजन सक्सेना की भूमिका निभा रही हैं. कैरेक्टर में खुद को ढालने के लिए एक्ट्रेस कड़ी मेहनत कर रही हैं. पिंकविला ने सूत्रों के मुताबिक अपनी रक रिपोर्ट में बताया, "जाह्नवी इस मूवी के लिए अपना वजन बढ़ा रही हैं. फिल्म की शूटिंग फरवरी या मार्च में शुरू होगी. किरदार में खुद को पूरी तरह उतारने के लिए जाह्नवी अपना वजन 6-7 किलो तक बढ़ाएंगी. जो कि एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल होगा, क्यों वे काफी फिटनेस और डाइट कॉन्सियस हैं."

इंस्टा पर जाह्ववी कपूर के गुंजन सक्सेना के गेटअप में तस्वीरें वायरल हुई हैं. फोटोज में एक्ट्रेस पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. गुंजन की तरह ही जाह्नवी ने पीछे हेयरबन बना रखा है. फर्स्ट लुक में जाह्नवी इंप्रेसिव लग रही हैं.

कौन हैं गुंजन सक्सेना?

Advertisement

गुंजन पहली महिला IAF पायलट हैं. उन्होंने 1999 करगिल जंग के बाद घायल भारतीय सैनिकों को वार जोन में जाकर निकाला था. बिना हथियार के गुंजन ने पाकिस्तानी फौज का सामना किया था. वे अपनी बहादुरी के लिए जानी जाती हैं.

गुंजन को शौर्य चक्र से भी नवाजा गया था. ये पुरस्कार पाने वाली वे पहली महिला बनीं. गुंजन ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रैजुएशन किया था. इसके बाद उन्हें IAF की पहली फीमेल ट्रेनी पायलट बैच ज्वॉइन करने का मौका मिला था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement