Advertisement

इस फिल्म की फीस में शाहरुख को मिली थी घड़ी, अब बना रहे हिन्दी रीमेक

शाहरुख खान ने कमल हासन की एक 18 साल पुरानी फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदे हैं. इस फिल्म का नाम है हे राम. ये फिल्म 2000 में आई थी और काफी लोकप्रिय रही थी.

शाहरुख खान 'हे राम' में शाहरुख खान 'हे राम' में
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

शाहरुख खान ने कमल हासन की एक 18 साल पुरानी फिल्म के रीमेक राइट्स खरीदे हैं. इस फिल्म का नाम है- हे राम. ये फिल्म 2000 में आई थी और काफी लोकप्रिय रही थी.

हाल ही में कमल हासन ने बताया कि इस फिल्म के हिन्दी रीमेक के अधिकार शाहरुख खान खरीद चुके हैं. वे तमिल के बाद हिन्दी में इसे बनाएंगे. शाहरुख ने खुद भी इस फिल्म में अमजद अली खान नाम के शख्स का किरदार निभाया था.

Advertisement

कार नहीं हेलीकॉप्टर से काम पर जाता है बॉलीवुड का ये सितारा!

मुंबई मिरर से बात करते हुए कमल हासन ने बताया, 'शाहरुख को मेरी फिल्म में अभिनय के लिए सिर्फ एक घड़ी मिली थी, क्योंकि इससे ज्यादा देने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं था. अब, शाहरुख एक वॉच ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. मुझे खुशी है कि उन्हें भारत भाई (सह-निर्माता) से हे राम का हिंदी अधिकार मिल चुके हैं.'

'हे राम' में हासन के साथ रानी मुखर्जी भी थी. हासन ने मृत्युशैया पर लेटे 89 साल के एक हिंदू का किरदार निभाया जो अपनी बीती जिंदगी की कहानी फ्लैशबैक में बताता है. ये कहानी भारत के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या के इर्द गिर्द घूमती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement