Advertisement

लॉकडाउन खुलने पर हिमांश कोहली ने लोगों से की अपील, नेचर का रखें ध्यान

हिमांश ने कहा, मुझे नहीं पता कि ये लॉकडाउन लोगों का कितना भला करेगा लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि इस लॉकडाउन की वजह से पृथ्वी का भला जरूर हुआ है.

हिमांश कोहली हिमांश कोहली
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

अपनी पहली ही फिल्म यारियां से दर्शकों की पसंद बने एक्टर हिमांश कोहली ने आजतक से खास बातचीत में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन पर बात की. हिमांश ने अपने रूटीन के बारे में और लॉकडाउन की वजह से प्रकृति को हो रहे के फायदे के बारे में हमें बताया.

हिमांश ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि ये लॉक डाउन लोगों का कितना भला करेगा लेकिन मुझे इतना जरूर पता है कि इस लॉकडाउन की वजह से पृथ्वी का भला जरूर हुआ है क्योंकि इन दौरान पृथ्वी को एक मौका मिला है खुद को रिपेक्यर करना का और अपने आपको वापस स्वस्थ करने का.'

Advertisement

हिमांश ने आगे कहा, ‘अब जैसे-जैसे लॉकडाउन खुलता जा रहा और हम सब अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जितना हो सके हम पृथ्वी के संसाधनों का सही और उचित मात्रा में इस्तेमाल करें. मैं ये इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि कल World’s Environment Day था बल्कि इसलिए कहा रहा हूं कि ऐसा मैं महसूस कर रहा हूं.’

आयुष्मान खुराना की लाइव चैट में आए रणवीर सिंह, दीपिका से पड़ गई डांट

लोगों से हिमांश कोहली की अपील

हिमांश कोहली ने लोगों से अपील की कि जितना हो सके पृथ्वी का नुकसान करने से बचें. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग साफ और शुद्ध हवा की कीमत को समझेंगे और उसे साफ रखने में सहयोग भी देंगे.

Advertisement

हिमांश कोहली कहते हैं, 'हम सभी जानते हैं कि साफ हवा और नदियों की सफाई को लेकर पिछले कुछ समय से कितने सारे प्रोजेक्ट और अभियानों पर काम हो रहा था, लेकिन एक बीमारी जिसका नाम कोविड-19 है, उसने हमें ये सिखा दिया कि जब तक हम खुद से ये प्रयास नहीं करेंगे तब तक हम नदियों और हवा को स्वच्छ नहीं रख पाएंगे.'

घुड़सवारी सीख रही है सनी लियोनी की बेटी निशा, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

इसलिए मैं सभी लोगों से उम्मीद करता हूं और ये अपील करता है कि जहां तक हो सके हवा और नदियों को साफ रखें और उन्हे गंदा करने से बचें और हम सब मिलकर ये कोशिश करें कि अब और कोई आपदा हमारी प्यारी पृथ्वी को नुकसान ना पहुंचाने पाए . लेकिन उससे पहले ये जरुरी हैं कि आप खुद पृथ्वी के विनाश का कारण ना बनें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement