Advertisement

एक फिल्म ने बदली अमिताभ और शाहिद की जिंदगी, मेरी भी बदलेगी: हिमेश रेशमिया

हिमेश ने कहा कि मैं समझता हूं कि जैसे मैं सिंगिंग में आया था तो लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आई थीं कि मैं नाक से गाता हूं, मेरा गाना 'आशिक बनाया आपने' काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी थीं.

हिमेश रेशमिया हिमेश रेशमिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

हिमेश रेशमिया ने इंडिया टुडे के खास कार्यक्रम में माइंडरॉक्स में शिरकत की. उन्होंने इस शो के दौरान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी खुलकर बातचीत की. हिमेश ने माइंडरॉक्स के What it takes to be a successful Musician सेशन में शिरकत की. उन्होंने मॉड्ररेटर मीनाक्षी कंडवाल से बातचीत में सिंगिंग से लेकर एक्टिंग में आने के फैसले में बात की. उनसे पूछा गया कि आयुष्मान खुराना जैसे सितारे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फिल्में बना रहे हैं. आप अपने सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक के सफर पर क्या सोचते हैं ?

Advertisement

हिमेश ने की अपनी सिनेमाई यात्रा पर बात

हिमेश ने कहा कि 'मैं समझता हूं कि जैसे मैं सिंगिंग में आया था तो लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आई थीं कि मैं नाक से गाता हूं, मेरा गाना 'आशिक बनाया आपने' काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगों ने काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी दी थीं. उस दौर में हॉलीवुड में इस तरह गाने का चलन काफी सामान्य था लेकिन बॉलीवुड में ऐसा बिल्कुल नहीं था, अब भले ही ये कल्चर यहां भी नॉर्मल हो गया है. मुझे अपने काम के लिए अवॉर्ड्स मिलने शुरू हुए थे तो लोगों का नजरिया बदलना शुरू हुआ था.

उन्होंने आगे कहा कि उसी तरह से जब मैं एक्टिंग में आया था तो लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं तो सिंगर हूं, म्यूजिशियन हूं, मैं क्यों आखिर एक्टिंग में हाथ आजमा रहा हूं लेकिन आज देखिए मेरी 10वीं फिल्म आ रही है और मैं हर फिल्म के साथ बेहतर करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं ये नहीं चाहता कि लोग मुझे एक्टिंग करता देख बोलें कि कोई बात नहीं यार, ये कोशिश कर रहा है. मैं ऐसा नहीं चाहता, मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं.

Advertisement

एक्टिंग की दुनिया में किस्मत बदलने का इंतजार कर रहे हैं हिमेश

हिमेश ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मैं देश के बेस्ट एक्टर्स के स्तर पर पहुंचने की कोशिश करता रहूं, मैं आम आदमी से जुड़ा हुआ एक सपना लेकर इंडस्ट्री में आया हूं कि बॉलीवुड में एक सामान्य इंसान भी सुपरस्टार बनने का सफर तय कर सकता है. किसी भी आदमी को एक फ्राइडे चाहिए होता है, वक्त और तकदीर बदलने के लिए. अमिताभ बच्चन के लिए वो जंजीर थी, शाहिद कपूर के लिए कबीर सिंह थी. मुझे भी उम्मीद है कि हैप्पी, हार्डी और हीर के सहारे मेरी किस्मत भी बदलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement