Advertisement

क्या अब रानू मंडल के सहारे अपनी इमेज चमका रहे हिमेश रेशमिया?

हिमेश रेशमिया ने जब से सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को लॉन्च किया है तब से वह अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. कहा ये भी जा रहा है कि वह रानू को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

हिमेश रेशमिया और रानू मंडल हिमेश रेशमिया और रानू मंडल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

हिमेश रेशमिया ने जब से सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल को लॉन्च किया है तब से वह अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. म्यूजिकल रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर को जज कर रहे हिमेश लाइमलाइट में तो पहले भी रहे हैं, लेकिन रानू ने उनकी पब्लिसिटी को जो बूस्ट दिया है उससे उनपर तमाम किस्म के आरोप भी लगने शुरू हो गए हैं.

Advertisement

एक दौर था जब जिम से लेकर क्लब्स तक सिर्फ हिमेश रेशमिया के गाने बजा करते थे. शायद ही कोई ऐसी फिल्म रिलीज होती थी जिसमें हिमेश रेशमिया का गाना नहीं होता था. बाकी के सिंगर्स ने हिमेश को अपने लिए खतरा समझना शुरू कर दिया था.

अभिजीत भट्टाचार्य ने खुलकर हिमेश के खिलाफ आवाज उठाई, वहीं मीका सिंह ने कहा कि हिमेश ने मेरी टोपी (स्टाइल) चुरा ली है.

सिंगर्स ने किया हिमेश का विरोध:

हिमेश पर नाक से गाना गाने और बिना सुर ताल के गाने जैसे आरोप लगे. हिमेश ने ऐसी हालत कर दी थी कि बाकी सिंगर्स को चांस ही नहीं मिल रहा था. तमाम विशेषज्ञों ने उस वक्त सलाह दी थी कि हिमेश को गैप देने की जरूरत है. फिर ऐसा लगा कि जैसे बॉलीवुड सिंगर्स ने हिमेश के खिलाफ कैंपेन चला दिया हो और सभी ने एक सुर में हिमेश की निंदा करनी शुरू कर दी.

Advertisement

सिंगर से एक्टर बने हिमेश:

धीरे-धीरे हिमेश के दिन लद गए और फिर उनके इक्का दुक्का गाने ही फिल्मों में आते थे. हालत और बुरी तब हो गई जब सिंगर से एक्टर बन चुके हिमेश ने ये ऐलान कर दिया कि अब से वह सिर्फ अपनी ही फिल्मों के लिए गाने गाया करेंगे. हिमेश ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है उनमें से कोई भी सुपरहिट नहीं हुई है. उनकी अपकमिंग फिल्म के हिट होने के भी कम ही आसार हैं.

जब रानू मंडल से हुई मुलाकात:

इसी बीच हिमेश की मुलाकात सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल से हुई. हिमेश रियलिटी शो पर रानू से मिले और उनकी आवाज से इंप्रेस होकर उनसे उनकी फिल्म में गाना गाने के लिए रिक्वेस्ट की. हिमेश ने रानू के साथ गाने की रिकॉर्डिंग का पहला वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये देखते ही देखते वायरल हो गया. रानू के साथ हिमेश को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली.

इसके बाद हिमेश ने रानू के साथ गाना रिकॉर्ड करते हुए अपने कई वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. इससे जहां लोग रानू की आवाज को अप्रीशिएट कर रहे थे वहीं हिमेश रेशमिया को भी खूब पब्लिसिटी मिल रही थी. हिमेश का रानू के साथ जो पहला गाना रिलीज हुआ उसने फैन्स को ठगा सा महसूस कराया, क्योंकि ज्यादातर वक्त हिमेश ही गा रहे थे और रानू को बस कुछ ही लाइन्स दी गई थीं.

Advertisement

हिमेश पर लग रहे ये आरोप:

हिमेश पर आरोप लगे कि वह रानू मंडल के सहारे खुद को पॉपुलर कर रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा भी कि हिमेश के गानों में अब वो बात नहीं रही है इसलिए वह दोबारा खुद को सुपरहिट बनाने के लिए रानू मंडल का सहारा ले रहे हैं. हालांकि ज्यादातर लोग रानू मंडल की मदद के लिए हिमेश की तारीफ भी कर रहे हैं.

हिमेश की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है और फैन्स रानू-हिमेश के ड्यूएट सॉन्ग्स को पसंद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement