हिना खान ने फादर्स डे पर शेयर की फोटो, दिखा पापा-बेटी का स्वैग

हिना खान का बिंदास अंदाज लोगों को बहुत पसंद भी आता है. फादर्स डे के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपने पिता संग तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें विश किया है.

Advertisement
पिता संग हिना खान पिता संग हिना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस पूरे लॉकडाउन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से जुड़ी रहीं. रोज वे कोई ना कोई नई पोस्ट डालती और अपने फैन्स के बीच पॉजिटिविटी फैलाती नजर आईं. एक्ट्रेस कभी जिम जाते हुए तो कभी फनी वीडियोज शेयर कर लोगों को एंटरटेन करती भी दिखीं. हिना सोशल मीडिया पर अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. उनका बिंदास अंदाज लोगों को बहुत पसंद भी आता है. फादर्स डे के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपने पिता संग तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें विश किया है.

Advertisement

इस खास मैके पर हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वे अपने पिता संग नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा है मैं हमेशा से आपकी प्रिंसेस हूं. हैपी फादर्स डे डैड. इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ डैडी लिटिल गर्ल भी लिखा है. पिता संग हिना खान की इस खास बॉन्डिंग को खूब पसंद भी किया जा रहा है. उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं. फोटो में हिना खान हैट लगाए और सनग्लास पहने नजर आ रही हैं.

Father's Day 2020: सलमान खान ने शेयर किया पिता सलीम खान का वीडियो, दिखी खूबसूरती बॉन्डिंग

अनुपम खेर ने कुर्सी के सहारे ऐसे किया योग, दिया फैंस को ये मैसेज

लॉकडाउन में हिना ने किया खुद को एक्सप्लोर

बता दें कि हिना खान ने पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन रूल्स का पालन किया. उन्होंने इस दौरान खुद को तरह-तरह से एक्सप्लोर करने की कोशिश भी की. बता दें हिना हाल ही में लॉकडाउन के बाद पहली बार काम के सिलसिले में बाहर निकलीं. इसका उन्होंने अनुभव पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे सेफ फील नहीं कर पा रही हैं. हिना खान डबिंग के कामकाज के लिए बाहर निकली थीं,लेकिन उनकी माने तो वो डर रही थीं. उन्होंने फोटो शेयर कर दिखाया कि वे अपने साथ गर्म पानी की बॉटल, सैनेटाइजर लेकर निकली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement