फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस पूरे लॉकडाउन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से जुड़ी रहीं. रोज वे कोई ना कोई नई पोस्ट डालती और अपने फैन्स के बीच पॉजिटिविटी फैलाती नजर आईं. एक्ट्रेस कभी जिम जाते हुए तो कभी फनी वीडियोज शेयर कर लोगों को एंटरटेन करती भी दिखीं. हिना सोशल मीडिया पर अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. उनका बिंदास अंदाज लोगों को बहुत पसंद भी आता है. फादर्स डे के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपने पिता संग तस्वीरें शेयर की हैं और उन्हें विश किया है.
इस खास मैके पर हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वे अपने पिता संग नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा है मैं हमेशा से आपकी प्रिंसेस हूं. हैपी फादर्स डे डैड. इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ डैडी लिटिल गर्ल भी लिखा है. पिता संग हिना खान की इस खास बॉन्डिंग को खूब पसंद भी किया जा रहा है. उनकी ये फोटोज वायरल हो रही हैं. फोटो में हिना खान हैट लगाए और सनग्लास पहने नजर आ रही हैं.
Father's Day 2020: सलमान खान ने शेयर किया पिता सलीम खान का वीडियो, दिखी खूबसूरती बॉन्डिंग
अनुपम खेर ने कुर्सी के सहारे ऐसे किया योग, दिया फैंस को ये मैसेज
लॉकडाउन में हिना ने किया खुद को एक्सप्लोर
बता दें कि हिना खान ने पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन रूल्स का पालन किया. उन्होंने इस दौरान खुद को तरह-तरह से एक्सप्लोर करने की कोशिश भी की. बता दें हिना हाल ही में लॉकडाउन के बाद पहली बार काम के सिलसिले में बाहर निकलीं. इसका उन्होंने अनुभव पोस्ट करते हुए लिखा है कि वे सेफ फील नहीं कर पा रही हैं. हिना खान डबिंग के कामकाज के लिए बाहर निकली थीं,लेकिन उनकी माने तो वो डर रही थीं. उन्होंने फोटो शेयर कर दिखाया कि वे अपने साथ गर्म पानी की बॉटल, सैनेटाइजर लेकर निकली थीं.
aajtak.in