
एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया फ्रीक हैं. वो फैंस संग अपनी मेमोरीज शेयर करती रहती हैं. हिना खान की पोस्ट को काफी पसंद भी किया जाता है. अब एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल संग फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों अपने-अपने नाम का मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
इसके अलावा हिना ने एक तस्वीर और शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा- With the baby gurl cum sis in law. हिना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फोटोज देख लगता है कि हिना शॉपिंग के लिए निकली हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से होगी पूछताछ
अमिताभ बच्चन ने कहा फैंस को शुक्रिया- सारा दिन आपकी दुआओं से भरा रहता है
वर्कफ्रंट पर हिना खान ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. वो विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड में नजर आई थीं. हालांकि, फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. इसके अलावा हिना टीवी टाउन की जानी-मानी हस्ती हैं. उन्हें राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से नेम-फेम मिला. इस शो में वो अक्षरा के कैरेक्टर में थीं. इस सीरियल के बाद वो हाउसहोल्ड नेम बन गई थीं.
इसके बाद वो बिग बॉस में नजर आईं. यहां से हिना के करियर को नई दिशा मिली. वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में भी नजर आईं. इस शो में वो निगेटिव किरदार में थीं.