Advertisement

TV की पहली एक्ट्रेस, न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में शामिल होंगी हिना खान!

हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. बहुत कम समय में हिना खान ने काफी शोहरत हासिल कर ली है. हिना खान को न्यूयॉर्क में हो रहे इंडिया डे परेड के लिए इनवाइट किया गया है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

हिना खान टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. बहुत कम समय में हिना खान ने काफी शोहरत हासिल कर ली है. इस साल उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी शिरकत की. अब हिना को न्यूयॉर्क में हो रहे 'इंडिया डे परेड' के लिए इनवाइट किया गया है.

इसी के साथ हिना खान पहली टीवी एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इंडिया डे परेड में शामिल होने का मौका मिल रहा है. हिना के फैंस को एक्ट्रेस की इस उपलब्धि पर प्राउड हो रहा है. फैंस ने सोशल मीडिया पर कमेंट कर एक्ट्रेस को बधाइयां दे रहे हैं.

Advertisement

इस साल न्यूयॉर्क में 18 अगस्त को होने जा रहे ‘इंडिया डे परेड’ में सैन्य बलों के पराक्रम और बलिदान को सम्मानित किया जाएगा. ‘इंडिया डे परेड’ में हजारों भारतीय शामिल होते हैं. इस साल परेड का मुख्य थीम ‘अपने सैनिकों का समर्थन करो, अपने सैनिकों को सलाम करो’ है.

पिछले साल की तरह परेड में भारत की कई हस्तियां बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगी. इनमें एक्टर सुनील शेट्टी, एक्ट्रेस हिना खान, नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के आयुक्त एडम सिल्वर शामिल हैं.’’

एफआईए न्यूयॉर्क ट्री स्टेट के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, "हमारे जवान, सैनिक हमारे लिए अपने प्राणों का बलिदान देते हैं. यह हमारी ओर से श्रद्धांजलि है और मौका है कि हम उनकी सेवा,हिम्मत और बलिदान को याद करें.''

वर्क फ्रंट पर हिना खान आखिरी बार एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने विलेन कोमोलिका का किरदार निभाया था. जिस वक्त हिना खान अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.   

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement