Advertisement

बिग बॉस के घर में हिना खान की एंट्री, सभी कंटेस्टेंट को दिए खास टिप्स

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉग 13 के रविवार वाले एपिसोड में शो की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान पहुंचीं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को लेकर सलमान खान से बातें की. हिना खान ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला शो के फाइनलिस्ट हो सकते हैं.

हिना खान  और सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम) हिना खान और सलमान खान (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉग 13 के रविवार वाले एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट हिना खान मेहमान बनकर पहुंचीं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स को लेकर सलमान खान से कई बातें की. हिना खान ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला शो के फाइनलिस्ट हो सकते हैं. पारस छाबड़ा ने एक हफ्ते में ही अपने सारे राज खोल दिए हैं जो किसी भी कंटेस्टेंट के लिए अच्छा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बहू की इमेज लेकर बिग बॉस में आना कोई खराब बात नहीं हैं. मैं खुद भी शो में बहू की इमेज के साथ आई थी.

Advertisement

इसके अलावा हिना खान ने एक एक करके सभी कंटेस्टेंट से मुलाकात की और उन्होंने सभी को उनकी कमियां बताई. हिना ने सभी कंटेस्टेंट को शो में बने रहने के लिए खास टिप्स भी दिए.

बिग बॉस 11 की महंगी कंटेस्टेंट थीं हिना खान?

हिना खान बिग बॉस के सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्होंने अपने ड्रामा और परफॉर्मेंस ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं. उन्हें एक दिन का एक लाख रुपए दिया जाता था. शो के फाइनल में उन्होंने श‍िल्पा श‍िंदे को कड़ी टक्कर दी थी. वह शो के विनर की दावेदारी रखती थीं लेकिन श‍िल्पा विजेता बन गई थीं.

हिना खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं. हिना खान ने फिल्म लाइन्स, विश लिस्ट और कंट्री ऑफ ब्लाइट की शूटिंग पूरी कर ली है.  इसके अलावा वह हंगामा प्ले की अपकमिंग वेब सीरीज डैमेज्ड 2 में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसमें वह एक्टर अध्यन सुमन के अपोजिट दिखेंगी. इसके अलावा वह विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड में भी लीड रोल में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement