Advertisement

कसौटी जिंदगी की 2 में नहीं दिखेंगी हिना खान, एक्जिट की तैयारी शुरू

कसौटी जिंदगी की 2 में निगेटिव रोल करती नजर आने वालीं एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही शो को अलविदा कह देंगी. इससे पहले भी इस तरह की खबरें आई थीं कि हिना शो छोड़ रही हैं, लेकिन बाद में वह गलत साबित हुईं.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 में निगेटिव रोल करती नजर आने वालीं एक्ट्रेस हिना खान जल्द ही शो को अलविदा कह देंगी. इससे पहले भी इस तरह की खबरें आई थीं कि हिना शो छोड़ रही हैं, लेकिन बाद में वह गलत साबित हुईं. लेकिन स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि हिना ने बातचीत में खुद शो से एक्जिट करने की बात कही है. हिना ने उनके द्वारा ऐसा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.

Advertisement

वह इस महीने तो शो में नजर आएंगी लेकिन मार्च से शो में उनका अपीयरेंस नहीं होगा. मेकर्स उनका रोल किसे देंगे यह अभी तक साफ नहीं है. खबरों थीं कि कमोलिका का किरदार करने वाली हिना शो में अपने ट्रैक को लेकर खुश नहीं हैं. हालांकि, स्पॉटबॉय से बातचीत में हिना ने अलग ही वजह बताई. हिना ने कहा कि वह फिल्मों को लेकर अपने कमिटमेंट्स के चलते ऐसा कर रही हैं.

क्या वह दोबारा इस शो पर कमबैक करेंगी इस सवाल के जवाब में हिना ने कहा, "निर्भर करेगा कि मैं ऐसा करना चाहूंगी या नहीं." शो में अपने ट्रैक से खुश नहीं होने के सवाल पर सफाई देते हुए हिना ने कहा, "मेकर्स चाहते थे कि मैं शो में रहूं. मैं खुद ही जाना चाहती हूं और फिल्में इसके पीछे एक मात्र वजह हैं. वे इस बात को समझे और मुझे जाने का मौका दिया. कौन जानता है कि मैं वापस आऊंगी या नहीं."

Advertisement

हिना के बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बारे में बता दें कि वह एक अनटाइटल्ड फिल्म से सिनेमा जगत में एंट्री के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का निर्देशन हुसैन खान कर रहे हैं. वह फिल्म में एक जिम्मेदार और आत्मनिर्भर लड़की का किरदार निभाती नजर आएंगी. खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी 1990 के कश्मीर के बैकग्राउंड में लिखी जाएगी. फरीदा जलाल हिना की मां का किरदार निभाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement