Advertisement

हैक्ड: बोल्ड सीन्स के लिए हिना खान ने ऐसे किया खुद को तैयार, बताया कितना मुश्किल था

हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म हैक्ड में कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में ऐज गैप को दिखाया गया है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

कई सालों तक टीवी के जरिए लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने के बाद हिना खान अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. हाल ही में हिना खान ने फिल्म हैक्ड से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म में हिना खान की एक्टिंग की काफी सराहना की गई है.

फिल्म हैक्ड में बोल्ड सीन करने पर हिना खान ने कैसे किया खुद को तैयार-

Advertisement

हिना ने अपनी डेब्यू फिल्म हैक्ड में कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में ऐज गैप को दिखाया गया है. हिना खान ने बताया कि हैक्ड की बोल्ड स्क्रिप्ट जानने के बाद वो काफी शॉक्ड हो गई थीं.

राखी सावंत ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट, Bigg Boss के स्क्रिप्टेड होने का बताया सच

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कहा- मैं थोड़ी हैरान थी. रोहन शाह ने मुझसे ज्यादा काम किया है, इसलिए उसके लिए ये सामान्य था. बोल्ड स्क्रिप्ट जानकर पहले मैंने अपने कदम पीछे कर लिए थे. लेकिन कहीं ना कहीं मै रेडी भी थी, क्योंकि जब मैंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो मुझे पता था कि आज के टाइम में बोल्ड सीन बहुत आम बात है.

Advertisement

हिना खान ने आगे कहा- हम जब रियलिस्टिक सिनेमा की बात करते हैं, तो एक्टिंग का कोई स्कोप नहीं होता है. आपको ये दिखाना होता है कि एक कपल के बीच क्या होता है. मुझे खुद को इसके लिए तैयार करना पड़ा था, मेरे लिए ये आसान नहीं था.

जैस्मिन भसीन के नागिन 4 छोड़ने से खुश रश्मि-आसिम के फैंस, बोले- ये करमा है

बता दें कि हैक्ड से पहले हिना खान की फिल्म लाइन्स रिलीज होने वाली थी. इस पर हिना ने बताया- मैंने कुछ फिल्में की है, जो प्लान्ड नहीं थीं. शूट के तौर पर देखा जाए तो हैक्ड मेरी तीसरी फिल्म थी. फर्क सिर्फ इतना ही है कि हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है. विक्रम भट्ट की वजह से हैक्ड पहले रिलीज हो गई, क्योंकि वो इस फिल्म को जल्दी रिलीज करना चाहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement