Advertisement

क्या बिग बॉस में दोबारा जाना चाहेंगी हिना खान? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

हिना खान ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था. शो में उन्हें कई वजहों से ट्रोल किया गया था. लेकिन हिना खान के चाहने वालों की भी कभी कमी नहीं रही. बिग बॉस के प्लेटफॉर्म ने हिना खान के करियर को नई रफ्तार दी है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

हिना खान ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था. शो में उन्हें कई वजहों से ट्रोल किया गया था. लेकिन हिना खान के चाहने वालों की भी कभी कमी नहीं रही. ट्रोलर्स चाहे कुछ भी कहें लेकिन बिग बॉस के प्लेटफॉर्म ने हिना खान के करियर को नई रफ्तार दी है. इसलिए जब एक फैन ने हिना खान से बिग बॉस के घर में दोबारा से जाने के बारे में पूछा, तो जानें एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया?

Advertisement

दरअसल, ट्विटर पर एक शख्स ने हिना खान से पूछा- ''हिना दी बिग बॉस में दोबारा जाना चाहोगी??? # AskHina.'' जवाब में टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कहा- ''बतौर गेस्ट, हां क्यों नहीं. बिग बॉस ने मुझे उम्मीद से ज्यादा दिया है.'' मालूम हो हिना खान बतौर गेस्ट बिग बॉस 12 में तीन बार जा चुकी हैं.

वर्कफ्रंट पर हिना खान के सितारे बुलंदियों पर हैं. इस बार हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. कान्स के रेड कारपेट पर हिना खान का स्टनिंग लुक देखने को मिला था. वो फिल्म लाइन्स से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा हिना खान टीवी के हिट शो कसौटी जिंदगी 2 में कोमोलिका के रोल में भी नजर आईं.

हालांकि अब कसौटी से हिना खान की विदाई हो चुकी है. कहा जा रहा है कि हिना खान विक्रम भट्ट की एक फिल्म में नजर आ सकती हैं. मूवी में वे फैशन मैग्जीन के एडिटर के रोल में दिखेंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement