
बिग बॉस-11 फेम हिना खान के सितारे बुलंदियों पर हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक उनके पास कई प्रोजेक्टस हैं. वे लगातार शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच हिना खान अपनी पर्सनल लाइफ को भी बराबर बैलेंस किए हुए हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉयफ्रेंड का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. रॉकी का बर्थडे वैलेंटाइन के दिन पड़ता है. हिना ने वैलेंटाइन के साथ बॉयफ्रेंड के जन्मदिन का जश्न भी मनाया.
सोशल मीडिया फैनक्लब पर हिना खान और रॉकी के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें दोनों साथ में डांस करते दिख रहे हैं. रॉकी और हिना ने कपल डांस किया. पार्टी काफी शानदार रही. ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' की टीम भी पार्टी में पहुची थी. हिना खान की को-स्टार रही कांची सिंह बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं. उन्होंने कपल का डांसिंग मोमेंट कैमरे में कैप्चर किया.
बता दें, हिना खान और रॉकी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर साथ में हॉलिडे पर या पार्टी करते हुए देखा जाता है. पिछले साल रॉकी अपने बर्थडे पर हिना खान के साथ श्रीलंका गए थे.
हिना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका का रोल निभा रही हैं. पिछले कई दिनों से उनके शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं. मार्च से शो में नहीं दिखेंगी. ऐसा भी कहा गया है कि वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से शो से ब्रेक ले रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिना ने एकसाथ तीन प्रोजेक्ट साइन किए हैं. इनमें से एक इंटरनेशनल भी है.
हिना ने खुद बताया कि वो जल्द ही कसौटी 2 में वापस आएंगी. उनकी डेब्यू फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. इस मूवी को हुसैन खान डायरेक्ट करेंगे.