Advertisement

पत्नी को जुए में हारा पति, सस्पेंस से लबरेज है हिना खान की अगली फिल्म, देखें ट्रेलर

हिना खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्मार्टफोन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. हिना खान ने खुद फिल्म का ट्रेलर प्रशंसकों के साथ शेयर किया है. ट्रेलर में वे गांव की महिला के रोल में नजर आ रही हैं.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान ने कुछ समय के अंदर ही बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है. टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुकीं हिना खान पिछले कुछ समय से अपनी नई शॉर्ट फिल्म को लेकर सुर्खियों में थीं. फिल्म का नाम स्मार्टफोन था. उनकी इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है. हिना खान ने खुद फिल्म का ट्रेलर प्रशंसकों के साथ शेयर किया है. ट्रेलर में वे विलेज गर्ल के रोल में नजर आ रही हैं.

Advertisement

पिछले महीने हिना खान की फिल्म स्मार्टफोन के ट्रेलर रिलीज पर रोक लगा दी गई थी. मगर अब इसे जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में हिना खान बिल्कुल जुदा अंदाज में नजर आ रही हैं. वे साड़ी पहने और घूंघट में नजर आ रही हैं. वे गांव की औरत के रोल में हैं. उनके अपोजिट फिल्म में कुणाल रॉय कपूर हैं.

पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग पर भड़के जावेद अख्तर, कही ये बात

जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान

कहानी की बात करें तो हिना खान शादी करने के बाद अपने पति संग बड़े शहर में रहने के लिए आती हैं. यहां पर उन्हें पता चलता है कि उनका पति ताश खेलता है. इसी दौरान उनका पति जुए में उन्हें दांव पर लगाता है और हार भी जाता है. आगे कहानी में क्या होता है ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा.

Advertisement

हिना खान को नए अवतार में देख प्रशंसक खुश

हिना खान ने स्मार्टफोन का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जब एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाली महिला अपने आप को नए जमाने की आबोहवा में जुदा तकीरे से ढालने की कोशिश करती है. असमान्य तरीके से दिखाया जाने वाला सामान्य सत्य. स्मार्टफोन. @ulluapp पर 24 अप्रैल, 2020 को होगा रिलीज. बता दें कि हिना खान के फैन्स उन्हें इस नए अवतार में देखकर काफी खुश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement