Advertisement

बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट

हिना खान ने ट्वीट कर बताया इनदिनों कहां व्यस्त हैं वो.

हिना खान हिना खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

बिग बॉस फेम हिना खान के फैन्स के लिए खुशखबरी है. बिग बॉस 11 शो के बाद हिना खान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. ये प्रोजेक्ट एक शॉर्ट फिल्म है जिसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.

शि‍ल्पा शिंदे ने शेयर किया MMS Video, हिना खान बोलीं-ये कोई रियलिटी शो नहीं

Advertisement

अंकुश भट्ट हिना से पहले टीवी एक्ट्रेस मिशल रहेजा के साथ भी एक शॉर्ट फिल्म बना चुके हैं. हिना खान का उनकी नई शॉर्ट फिल्म में क्या किरदार है फिल्हाल इसका खुलासा नहीं हुआ है. हिना खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी जरूर दी है कि वह हो सका तो आज शूटिंग सेट से फैन्स के लिए कुछ तस्वीरें पोस्ट करने की कोशि‍श करेंगी.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि हिना खान को ना सिर्फ उनकी एक्टिंग स्क‍िल्स को देखते हुए इस शॉर्ट फिल्म के लिए कास्ट किया गया है बल्कि उनकी पॉपुलेरिटी का भी इसमें बड़ा हाथ रहा है. ये हिना खान का पहला फिक्शन प्रोजेक्ट है इससे पहले वह रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खि‍लाड़ी में टॉप परफॉर्मर रही हैं.

पिछले दिनों हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल शि‍ल्पा शिंदे द्वारा किए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्र‍िया को लेकर चर्चाओं में थे. ट्वीट में रॉकी ने शि‍ल्पा पर सोशल मीडिया में पोर्न प्रमोट का आरोप लगाया था. इसके अलावा हिना इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट ग्लैमरस शूट को लेकर भी छाई हुई हैं. हिना ने इंस्टा पर इस शूट की कुछ तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement