Advertisement

नेपोट‍िज्म पर हिना ने कहा- 'स्टार किड्स के पास कई मौके, हमें सेकेंड चांस भी मिलना मुश्क‍िल'

हिना खान की फिल्म अनलॉक जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. आजतक से बातचीत में एक्ट्रेस ने फिल्म से जुड़ी कई बातें की. इसके अलावा उन्होंने नेपोट‍िज्म पर भी अपनी राय रखी.

हिना खान हिना खान
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए बिग बॉस और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज के बाद बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और अब डिजिटल प्लेटफार्म पर भी अपना परचम लहरा रही हैं. हिना खान ने आजतक से बातचीत के दौरान अपनी आने वाली फिल्म अनलॉक की कहानी पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने नेपोट‍िज्म पर भी खुलकर अपनी राय रखी.

Advertisement

नेपोटिज्म पर हिना खान अपनी राय रखती हैं. उन्होंने कहा कि,"सबकी लाइफ में अलग-अलग स्ट्रगल है. कोई ज्यादा स्ट्रगल करता है कोई कम करता है जिसके पीछे बहुत सारी वजह होती है. ज़रूरी नहीं है की आपको चांस नहीं मिला है, कभी-कभी ऐसा होता है की आपको चांस मिलता है लेकिन हो सकता है आपकी परफॉरमेंस 100 परसेंट ना हो. और बहुत बार तो ऐसा होता है की आप बहुत ही प्रतिभाशाली हैं लेकिन आपके पास विशेषाधिकार नहीं हैं. आपको ऐसे मौके नहीं मिल पाते हैं जैसे दूसरे को मिलते हैं. ये सब स्ट्रग्लिंग का एक पार्ट है. अगर मैं अपने जर्नी की बात करूं तो मैंने टेलीविज़न से अपना कर‍ियर शुरू किया. मैंने फिल्में की, वेब सीरीज की, शार्ट फिल्में की, म्यूजिक वीडियोज किए, अभी डिजिटल फिल्म कर रही हूं. मैं हर कोशिश कर रही हूं क्योंकि मैं जानती हूं क‍ि मैं शायद 10 फिल्में और कई सारे म्यूजिक वीडियोज कर लूं उसमें भी मेरा काम अच्छा होना चाहिए, वो बहुत ज़रूरी है. काम अच्छा करूंगी तो शायद मुझे कोई नोटिस कर ले. हमको बहुत मेहनत करनी पड़ती है एक बड़े प्रोड्यूसर या डायरेक्टर की नजरों में आने के लिए.'

Advertisement

स्टार किड्स को लेकर ये है हिना की राय

उन्होंने ये भी कहा कि, 'बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बात जो चल रही है इन दिनों, उसपर मैं ये कहूंगी क‍ि जो स्टार किड्स हैं या फिर जो इंडस्ट्री को बिलॉन्ग करते हैं उन्हें विशेषाधिकार मिले हैं. उसके पास 10 फिल्में हैं, अगर एक नहीं चली तो फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर मैंने कोई बड़ी फिल्म की और वो अगर नहीं चली तो मुझे दूसरा चांस नहीं मिलेगा. यहां सिर्फ यही एक अंतर है क‍ि उनकी फिल्म चले या ना चले उनके पास एक के बाद एक फिल्में रेडी हैं. कोई भी पहले से टैलेंटेड नहीं होता है. हम स्टार किड्स की बात करें तो उनकी पहली फिल्म देख लो और बाद की फिल्म देख लो, इनफैक्ट मैं अपने बारे में बोलूंगी की आज मैं अपने सीरियल के फर्स्ट एपिसोड की परफॉरमेंस उठाकर देख लूं और आज की परफॉरमेंस देखूं तो बहुत अंतर है उसमें. समय के साथ सब इम्प्रूव करते हैं वो कहते हैं ना की पत्थर को भी ज्यादा घिसेंगे तो सोना बन जाएगा. तो ये मौके स्टार किड्स को मिल जाते हैं और समय के साथ वो इम्प्रूव कर जाते हैं. अगर हमें भी वैसे ही अवसर मिले तो शायद हम भी बहुत आगे जाएं.'

Advertisement

नागिन 5 में नजर आएंगी हिना खान?

वैसे इन दिनों हिना खान, एकता कपूर के नए सीरियल नागिन 5 को लेकर भी चर्चा में हैं. खबर है क‍ि हिना खान नागिन 5 में नजर आ सकती हैं. हालांकि हिना ने नागिन 5 में अपनी कास्ट‍िंग को लेकर साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा क‍ि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है और लोगों एकता कपूर के अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए.

हिना की फिल्म 'अनलॉक' की ये है कहानी

वैसे हिना खान ने अपने फैंस के लिए ये खुलासा जरूर किया है की उनकी अभी और कई फिल्में आनी बाकी हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. 27 जून को जी5 पर हिना खान की फिल्म 'अनलॉक' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में हिना खान के किरदार का नाम है सुहानी और सुहानी का प्यार है अमर जिसका किरदार निभा रहे हैं कुशाल टंडन. यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें षड्यंत्र है, मर्डर है, और प्यार को पाने का पागलपन हैं. उन्होंने कहा कि,"यह एक सस्पेंस टाइप की फिल्म है जहां पर आप एक ऐप डाउनलोड करते हैं और उसी से बातें करने लगते हैं. ऐप आपको गाइड करने लगता है. जो ऐप है वो आप इसलिए डाउनलोड करते हैं ताकि आपकी जो इच्छाएं और आकांक्षाएं हैं वो पूरे हैं. बदले में वो ऐप आपसे क्या-क्या करवाता है और आप जब उसे पूरा नहीं करते हैं तो क्या होता है? ये सब आपको उस फिल्म में देखने को मिलेगा. इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहली बार ऐसे टॉपिक पर कोई फिल्म बनी है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि पहली बार मैं ऐसा कोई सब्जेक्ट टच कर रही हूं जो इंडियन ओटीटी में टच नहीं हुआ है."

Advertisement

सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, डिजिटल रिलीज से गंवाया मौका?

एकता कपूर के शो नागिन 5 में दिखेंगी हिना खान? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

हिना खान ने ये भी कहा कि,"मुझे साइकोलॉजिकल, थ्रिलर और हॉरर ड्रामा बहुत अच्छा लगता है. मैं खुद भी ऐसी ही सब्जेक्ट्स पर फिल्में देखना पसंद करती हूं स्पेशली इस लॉकडाउन के समय जहां पर सभी अलग-अलग कंटेंट देखना पसंद करते हैं. और ये जो विषय है वो आपको पूरी तरह उसमें शामिल कर लेता है और हर वक्त आप उसी की बारे में सोचते हैं. और अभी मैं सिर्फ यही सोच रही हूं क‍ि लोगों को ये सब्जेक्ट अच्छा लगे और मुझे उम्मीद है की उन्हें पसंद भी आएगा."

अनलॉक की शूट‍िंग के वक्त महज दो घंटे सोती थीं एक्ट्रेस

फिल्म की शूट‍िंग और प्रमोशन को लेकर हिना ने कहा,''जिस समय अनलॉक की शूटिंग शुरू हुई थी उस समय मैं सुबह अपनी फिल्म 'हैक्ड' को प्रमोट करती थी और रात में अनलॉक का शूट करती थी. उन दिनों सिर्फ एक या दो घंटे के लिए ही सो पाती थी. मैंने बहुत-बहुत ज़्यादा मेहनत की है इस फिल्म में. मैं सच में यही चाहती हूं क‍ि लोगों को ये फिल्म पसंद आए. हमने एकदम रियल लोकेशन पर शूट किया है और बहुत मज़ा आया शूट करने में. अलग फिल्म है, अलग सब्जेक्ट है. कुशाल के साथ काम कर बहुत अच्छा लगा. जो डायरेक्टर हैं देबात्मा, उनका डायरेक्शन बहुत ही अच्छा था. जी ने भी बहुत अच्छा काम किया है, मैंने देखी है फिल्म. आई होप आप सभी को भी पसंद आए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement