Advertisement

स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान जानिए 'हिंदी मीडियम' को मिले कितने नंबर

जानिए इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' कैसी लगी...

फिल्म 'हिंदी मीडियम' फिल्म 'हिंदी मीडियम'
आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

मुंबई के सनी सुपर साउंड प्रि‍व्यू थिएटर में फिल्म हिंदी मीडियम की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई थी इस मौके पर मीडिया के कुछ पत्रकारों और फिल्म समीक्षकों को बुलाया गया था. फिल्म का पहला हिस्सा देखने के बाद यहां मौजूद पत्रकारों और फिल्म समीक्षकों के चेहरे पर काफी मुस्कान थी और फिल्म देखते वक्त हंसी ठहाकों की आवाज सुनाई दे रही थी और एक तरह से व्यंग्य के साथ-साथ काफी अहम मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित करने की कोशिश भी की गई.

Advertisement

इंटरवल के बाद फिल्म का अंदाज तो नहीं बदला व्यंग्य उसी तरीके से थे लेकिन अहम मुद्दा ज्यों का त्यों बना हुआ था और अंततः फिल्म को अंजाम मिला.

फिल्म शिक्षा और एडमिशन के मुद्दे की तरह आकर्ष‍ित करती है
फिल्म देखने के दौरान सबसे गौर करने वाली बात यह थी कि यह फिल्म बच्चों के साथ-साथ परिवार के हर सदस्य को देखने लायक है क्योंकि जैसा की इस फिल्म का ट्रेलर शिक्षा और एडमिशन के अहम मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित करता है वही फिल्म इरफान सबा कमर दीपक डोबरियाल और बाकी किरदारों के परफॉर्मेंस के लिए भी जानी जाएगी. 


देखें: इरफान क्यों कह रहे हैं 'हिंदी मीड‍ियम' लाइफ में इंग्लिश है वाइफ

कमाल के वन लाइनर
फिल्म के वन लाइनर बहुत ही बेहतरीन है और मदर्स डे के मौके पर कुछ लोग यहां अपने परिवार के साथ भी मौजूद थे और आखिरकार देखा गया कि पूरा परिवार हसी ठहाकों के साथ लोटपोट हो रहा था.

Advertisement

परिवार के साथ देखने वाली है फिल्म
वैसे फिल्म कि और भी स्क्रीनिंग कुछ टीचर्स और अलग-अलग तबके के लोगों को दिखाई जाने वाली है. वैसे टी सीरीज और मड्डोक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हिंदी मीडियम आने वाली 19 मई को रिलीज होने वाली है जिसे साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया है और कहा जा रहा है कि यह फिल्म यू सर्टिफिकेट के साथ पूरे परिवार के साथ जरूर देखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement