Advertisement

दमदमी माई बनीं दिशा पटानी, वेलेंटाइंस डे पर इस कॉलेज में होगी पूजा

हर साल वेलेंटाइन डे के मौके पर दिल्ली के हिंदू कॉलेज में होने वाली वर्जिन ट्री की पूजा में इस बार इस एक्ट्रेस को 'दमदमी माई' की पदवी मिली है...

दिशा पटानी दिशा पटानी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू का कॉलेज का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन आज हम इसके बारे में एक यूनीक बात बताने जा रहे हैं. हर साल इस कॉलेज में वेलेंटाइन डे के मौके पर यहां मौजूद एक पेड़ की पूजा की जाती है जिसे स्टूडेंट्स 'वर्जिन ट्री' कहते हैं. इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी को यहां की दमदमी माई बनाया गया है.

Advertisement

दिशा पटानी हुईं टॉपलेस, इंस्टाग्राम पर यूजर्स से मिल रही हैं गालियां

लवर्स प्वांइट के नाम से मशहूर हिंदू कॉलेज का ये कीकर का पेड़ वेलेंटाइन डे पर पूजा जाता है. हर साल इस मौके पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को दमदमी माई बनाया जाता है और इस साल ये पदवी दिशा पटानी को दी गई है. लास्ट ईयर उर्वशी रौतेला को दमदमी माई बनाया गया था और इससे पहले दीपिका पादुकोण और सनी लियोन के पोस्टर भी इस पूजा का हिस्सा बन चुके हैं.

दिशा से अफेयर की खबरों पर बोले टाइगर, 'मैं उससे बहुत प्यार करता हूं लेकिन...

वेलेंटाइन डे के दिन पेड़ को पानी से भरे हार्ट शेप के लाल गुब्बारों से सजाया जाता है. पेड़ को सजाने के बाद स्टूडेंट्स यहां 'दमदमी माई' की फोटो लगाते हैं. यहां के स्टूडेंट्स का मानना है कि दमदमी माई की पूजा करने से अच्छा गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड मिलता है.

Advertisement

2016 के गूगल ट्रेंड में टॉप पर पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement