Advertisement

Bigg Boss: इस कंटेस्टेंट की चालाकी के कारण बाहर हुए हितेन तेजवानी

बिग बॉस 11 से आखिरकार हितेन तेजवानी को बाहर होना पड़ा. घर वालों के बीच नॉमिनेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए वोटिंग हुई, जिसमें चार वोट प्रियांक के पक्ष में थे और तीन वोट हितेन के.

हितेन तेजवानी हितेन तेजवानी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

बिग बॉस 11 से आखिरकार हितेन तेजवानी को बाहर होना पड़ा. घर वालों के बीच नॉमिनेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए वोटिंग हुई, जिसमें चार वोट प्रियांक के पक्ष में थे और तीन वोट हितेन के.

 शिल्पा शिंदे ने खुलकर प्रियांक का साथ दिया. वोटिंग के बाद उन्होंने स्वीकारा की हितेन उनके लिए आगे खतरा बन सकते थे. वे डिप्लोमेट नहीं होना चाहतीं. इसलिए उन्होंने हितेन के खिलाफ वोट किया.

Advertisement

ये फैसला घर वालों की वोटिंग के आधार पर लिया गया. हितेन और प्रियांक में से जिसे कंटेस्टेंट बचाना चाहते हैं, उसका नाम सलमान के सामने बताया. घरवालों में तीन वोट हितेन को मिले और चार प्रियांक को. इस तरह प्रियांक बच गए और हितेन घर से बाहर हो गए.

किसने किसे दिया वोट?

सलमान को सबने बचाने वाले कंटेस्टेंट का नाम बताया. इसमें हिना, लव, श‍िल्पा और आकाश ने प्रियांक का नाम लिया. वहीं अर्शी, पुनीष और विकास ने हितेन का नाम लिया.

बता दें कि हितेन तेजवानी की पत्नी गौरी फैमिली टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में आई थीं. इस दौरान उन्होंने हितेन के साथ कुछ अंतरंग पल बिताए थे. spotboye.com को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि बिग बॉस का विनर कौन होगा, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया कि हितेन ही विनर बनेगा. हितेन के अलावा और कौन कंटेस्टेंट बिग बॉस के खिताब का हकदार है, इस सवाल के जवाब में गौरी ने कहा, शिल्पा शिंदे शो जीत सकती हैं.

'BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 11 का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेशन से बच गए और कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ. लेकिन इस हफ्ते नॉमिनेशन की तलवार चलेगी और कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा. घर में इस समय दो टीम बनी हुई हैं. टीम हिना और टीम विकास और दोनों ही टीमों से दो-दो कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में गए हैं.

Bigg Boss: किस कंटेस्टेंट को देखकर छूटने लगे कपिल शर्मा के पसीने

इस बार फैसला दर्शकों ने नहीं, घर वालों ने लिया. इनमें चार वोट प्रियांक के पक्ष में थे और तीन वोट हितेन के. अब घर में प्रियांक सहित आठ कंटेस्टेंट बचे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement