
रंगों का त्योहार होली एक बार फिर आ चुका है और देशभर में इसकी धूम है. होली के दिन सभी लोग मिलकर जश्न मनाते हैं और ऐसे में हमारे बॉलीवुड के स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. जहां स्टार्स अपनी असला जिंदगी में होली के मजे ले रहे हैं वहीं उनकी फिल्में फैंस और दर्शकों को होली की बढ़िया यादों को बनाने के लिए गाने दे गई हैं.
बॉलीवुड की फिल्मों में हमने कई मौकों पर होली के त्योहार को मनते हुए देखा है. अमिताभ बच्चन का रंग बरसे हो या फिर टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन का जय जय शिव शंकर ये सभी गाने हम सभी को झुमाते आ रहे हैं. ऐसे में आज त्योहार के मौके पर आपकी पार्टी में इन फेमस बॉलीवुड के होली सॉन्ग्स का चलना तो बनता है. सुनिए बॉलीवुड के होली सॉन्ग्स यहां:
जय जय शिव शंकर
रंग बसरे
बलम पिचकारी
अंग से अंग लगाना
गोरी तू लठ मार
होली खेलें रघुबीरा
डू मी अ फेवर
लहू मुंह लग गया
गली गली
बद्री की दुल्हनिया
गो पागल
होली के दिन
सलमान के जीजा आयुष शर्मा को बड़ा मौका, दबंग खान संग कभी ईद कभी दिवाली में दिखेंगे!
Video: पर्दे के पीछे कपिल शर्मा शो की कहानी, ऐसे होती है पूरी तैयारी
इनमें से कुछ होली सॉन्ग्स फिल्मों में टर्निंग पॉइंट भी रहे हैं.