Advertisement

निंदा के बाद हटा लिया था परफ्यूम एड, विवाद पर हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ने दी सफाई

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को परफ्यूम एड पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस एड कैंपेन की एक क्लिप को रिलीज किया गया था. फुटेज में डॉनी डेप ट्रैडिशनल ड्रेस में वॉर डांस कर रहे थे. ब्रैंड पर आरोप लगा कि उन्होंने पब्लिसिटी पाने के लिए कल्चर का इस्तेमाल किया. अब इस मामले में एक्टर जॉनी डेप ने सफाई दी है.

जॉनी डेप जॉनी डेप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को परफ्यूम एड पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, इस एड कैंपेन की एक क्लिप को रिलीज किया गया था. फुटेज में डॉनी डेप ट्रैडिशनल ड्रेस में वॉर डांस कर रहे थे. ब्रैंड पर आरोप लगा कि उन्होंने पब्लिसिटी पाने के लिए कल्चर का इस्तेमाल किया. अब इस मामले में एक्टर जॉनी डेप ने सफाई दी है.

Advertisement

उनका कहना है कि ये विज्ञापन काफी सम्मान के साथ बनाया गया था. हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा- ''जो टीजर रिलीज हुआ था वो बस एक क्लिप भर था. ये पूरे प्रोजेक्ट We are the land की गहराई को नहीं दिखाता है. जारी किए गए क्लिप का मकसद नैटिव अमेरिकन ही नहीं बल्कि दुनिया की प्राचीन संस्कृति को सेलिब्रेट करना था.''

एक्टर ने कहा, ''टीजर की आलोचना हो रही है. लेकिन फिल्म कभी भी ऐसी नहीं रही. इस तरह की आलोचनाएं करना गलत है. फिल्म में नॉर्थ अमेरिका के लोगों के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने का मकसद था.''

क्या है विवाद?

30 अगस्त को एड की एक क्लिप जारी हुई थी. उसमें नैटिव अमेरिकन बने जॉनी डेप रेगिस्तान में घूम रहे हैं और ट्रैडिशनल ड्रेस में वॉर डांस कर रहे हैं. इस एड पर नैटिव अमेरिकन लोगों की संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा. जिसके बाद इस क्लिप को हटा लिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement