Advertisement

Goodfellas के अभिनेता Frank Adonis नहीं रहे, इन फिल्मों में द‍िखे

hollywood Actor Frank Adonis Dies  लंबे समय के करियर में 'गुडफेलास' और 'रैगिंग बुल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता फ्रैंक एडोनिस नहीं रहे. वह 83 वर्ष के थे.  

Frank Adonis Frank Adonis
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

लंबे समय के करियर में 'गुडफेलास' और 'रैगिंग बुल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता फ्रैंक एडोनिस नहीं रहे. वह 83 वर्ष के थे. वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के चलते एडोनिस का निधन हो गया. उन्हें विशेष रूप से गुर्दे की समस्या थी‌‌. फ्रैंक ने अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के मन पर काफी असर डाला.

Advertisement

एडोनिस की पत्नी डेनिस ने बताया कि अभिनेता का लास वेगास में बुधवार रात निधन हो गया. यह भी बताया जा रहा है कि वह डायलिसिस पर थे, और उन्हें नौ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. डेनिस ने बताया, "उन्हें याद किया जाएगा. वह एक महान पिता और अद्भुत पति थे. उन्होंने अपने सभी दोस्तों की मदद की, जितनी कर सकते थे. महान लेखक, निर्देशक और अभिनेता वह हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे."

एडोनिस के करियर की बात करें तो उन्हें 40 फिल्मों का श्रेय जाता है. उन्होंने 'द गैंद दैट कुडनॉट शूट स्ट्रेड', 'लक्की लुसियानो' और 'शॉफ्ट बिग स्कोर' जैसी फिल्मों में काम किया. एडोनिस अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement