Advertisement

इस फिल्म स्टार ने अपने 14 दोस्तों को दिए 6-6 करोड़ रुपए, ये है वजह

यदि आप हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी के दोस्त हैं तो आपको भी 6 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. क्लूनी ने अपने 14 दोस्तों को दस लाख डॉलर यानी 6.43 करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही उन्होंने पूरे साल उनका टैक्स भी भरा.

जॉर्ज क्लूनी पत्नी अमाल के साथ. जॉर्ज क्लूनी पत्नी अमाल के साथ.
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

यदि आप हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी के दोस्त हैं तो आपको भी 6 करोड़ रुपए मिल सकते हैं. क्लूनी ने अपने 14 दोस्तों को दस लाख डॉलर यानी 6.43 करोड़ रुपए दिए हैं. साथ ही उन्होंने पूरे साल उनका टैक्स भी भरा.

जॉर्ज के करीबी दोस्त रैंडे गार्बर ने 2013 में एक चैट शो में बताया था कि क्लूनी ने अपने कुछ दोस्तों को घर बुलाया. जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने टेबल पर डिजाइनर बैग पाए. हर बैग दस लाख डॉलर से भरा था.

Advertisement

मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...

गार्बर ने बताया कि क्लूनी ने कहा था, दोस्तों मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपकी मेरे दिल में और मेरे जीवन में क्या जगह है. जब मैं लॉस एंजेल्स आया था तो आपने सोने के लिए छत दी थी. आज मैं जो कुछ भी हूं आपके कारण हूं. आपके बिना मैं कुछ भी नहीं. इसलिए मैं चाहता हूं कि मैं आपको कुछ लौटाऊं. आप अपने बैग खोल सकते हैं.

ये हैं हॉलीवुड के 10 सबसे महंगे एक्टर

गार्बर ने कहा, हम सबने जब बैग डॉलर से भरे देखे तो हैरान थे. हमें यकीन नहीं आया. क्लूनी ने कहा कि मुझे पता है कि हम सब कठिन समय से गुजरे हैं, कुछ अभी भी गुजर रहे हैं. अब आपको अपने बच्चों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको किसी के बंधक बनने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

क्लूनी ने इसलिए अपने दोस्तों का टैक्स भी चुकाया, ताकि वे इस पैसे का पूरा उपयोग कर सकें. बता दें कि जॉर्ज क्लूनी हॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement