
जहां फैंस को अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 का बेसब्री से इंतजार है वहीं इस फिल्म के ट्रेलर को किसी यूट्यूब पर रिलीज से पहले ही लीक कर दिया है. जी हां, आज अक्षय की हाउसफुल 4 का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है और मेकर्स के ट्रेलर से पर्दा उठाने से पहले ही ये लीक हो गया है.
यूट्यूब पर किसी यूजर ने हाउसफुल 4 का पूरा ट्रेलर लीक कर दिया और बाद में डिलीट कर दिया. इसके बाद कुछ अन्य यूजर्स ने इस ट्रेलर के कुछ हिस्सों और तस्वीरों को उठाकर अपने चैनल्स पर डाल दिया. इतना ही नहीं इस खराब क्वालिटी वाले ट्रेलर को देखकर लोगों ने रिव्यू भी देने शुरू कर दिए. हालांकि अब हाउसफुल 4 का पूरा ट्रेलर कहीं नहीं है.
बता दें कि आज अक्षय कुमार अपनी फिल्म की पूरी कास्ट के साथ मिलकर मुंबई में हाउसफुल 4 के ट्रेलर को लॉन्च करने वाले हैं. ये कॉमेडी फ्रैंचाइजी हाउसफुल की चौथी फिल्म है. हाउसफुल फ्रैंचाइजी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है. फिल्म में पुनर्जन्म और प्यार को दिखाया जाएगा.
सभी किरदारों को 600 साल पुराने राजा -महारानी और महारानी के किरदार में दिखाया जाने वाला है, जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए दोबारा जन्म लिया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्पेशल अपीयरेंस करने जा रहे हैं. बता दें कि डायरेक्टर फरहाद सामजी की ये फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.