Advertisement

दीपिका पादुकोण ने अपने कंधों पर ली ये बड़ी जिम्‍मेदारी

रोज करीब नौ से दस घंटे काम करने वाली दीपिका पादुकोण ने अब कर दिया है एक एेलान. 'डोंट एंग्री मी' , सबको हंसना पड़ेगा. वो भी खुलकर, हमेशा.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
दीपिका शर्मा/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

दीपिका पादुकोण ने ली है अपने कंधो पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी. जानना चाहते हैं कि ऐसी कौन सी जिम्मेदारी ले ली है दीपिका ने तो चलिए आपको बताते हैं, दीपिका ने यह तय किया है कि उनके आस-पास के लोग पहले से ज्यादा हंसे. जी हां और वह रखेंगी इस बात का पूरा ध्यान की उनके आस-पास के लोग हमेशा हंसते रहें.

Advertisement

दीपिका जब अपनी फिल्मों की तैयारी कर रही होती है और जब फिल्म शूट करती हैं, ब्रांड इंडोर्समेंट करती है तो वह दिन में 9 से 10 घंटे काम करती हैं और उनके काम के दौरान उनके टीम मेंबर्स उनके आस पास ही होते हैं तो बस उन सबके लिए दीपिका ने यह तय किया कि उनके टीम मेंबर्स अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की वह लोग ज्यादा से ज्यादा हंसे और धीरे-धीरे करके इसे अपनी आदत बना लें.

दीपिका बैंगलोर में पली बढ़ी और आज मुंबई में अकेले रहती हैं और इसीलिए वह अपने टीम मेंबर्स को अपने परिवार का हिस्सा ही मानती हैं और इन्ही लोगों को खुश रखने की जिम्मेदारी दीपिका ने अपने ऊपर ली है ताकि उन सबकी लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन आए.

दीपिका ने कहा , 'मुस्कुराहट होती ही इतनी जादुई है, हम लोग कभी महसूस ही नहीं करते कि हंसने से हमारी जिन्दगी में कितना सकारात्मक परिवर्तन आता है और हमारे आस-पास के लोगों की जिंदगी भी उस से प्रभावित होती हैं. जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं और उसी स्ट्रेस के समय में हमें कोशिश करनी चाहिए की हम ज्यादा से ज्यादा हंसे और अपनी और औरों की जिंदगी को पॉजिटिव बनाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement