Advertisement

तो ऋतिक रोशन की फिल्म में हीरोइनों का रोल नहीं होता है दमदार!

साल 2000 में फिल्म कहो न प्यार है से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग देश-विदेश में है. ऋतिक रोशन कम फिल्में करते हैं. एक गैप के बाद ही उनकी फिल्में आती हैं. अब काबिल के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज हो चुकी है.

ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ. ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

साल 2000 में फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग देश-विदेश में है. ऋतिक रोशन कम फ़िल्में करते हैं. एक गैप के बाद ही उनकी फ़िल्में आती हैं. अब काबिल के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज हो चुकी है. इसे लेकर शुरुआती रिपोर्ट बढ़िया है.

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ऐसे सितारे हैं जिन्हें कृष की वजह से भारत का पहला सुपरहीरो भी कहा जाता है. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्म से एक्टर ने दर्शकों को ट्रेवल और फ्रेंडशिप गोल्स दिए तो वहीं कभी खुशी कभी गम में हम सभी का दिल जीता. ऋतिक रोशन की फिल्में सिनेमा के दीवानों के लिए काफी खास रही हैं. वे हर बार एक नई और अलग कहानी के साथ हम सभी को कुछ नया करके दिखाते हैं और अपनी छाप फैंस के दिलों पर छोड़ जाते हैं.

Advertisement

लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्मों पर अगर गौर करें तो इनमें एक अलग ही पैटर्न नजर आता है. ऋतिक की ज्यादातर फिल्में मेल डोमिनेंट होती हैं, जिनमें आपको हीरो, उसका एक्शन, विलेन के साथ उसकी तकरार ही ज्यादा देखने को मिलती है. ऋतिक की ज्यादातर फिल्मों में हीरोइन का रोल कुछ खास नहीं होता. हम सभी ने कृष, बैंग बैंग, धूम 2, अग्निपथ और काबिल जैसी कई तमाम फिल्में देखी हैं, जहां ऋतिक रोशन, एक्शन करते नजर आए हैं. लेकिन उनकी हीरोइन को उनके साथ रोमांस करने के अलावा और कुछ नहीं मिला है. 

अब जब ऋतिक रोशन की नई फिल्म सुपर 30 रिलीज हुई है तो उम्मीद की जा रही थी कि इस फिल्म में हीरोइन का किरदार निभा रही मृणाल ठाकुर के रोल में शायद कुछ खास होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जहां फिल्म सुपर 30 की इमोशनल स्टोरी और ऋतिक रोशन की बढ़िया परफॉरमेंस के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. ऋतिक की इस फिल्म में भी हीरोइन शो पीस भर हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement