Advertisement

ऐसे अपना 75वां बर्थडे मनाएंगी शर्मिला टैगोर, बच्चों ने की है ये प्लानिंग

बता दें कि शर्मिला टैगोर अपना 75 वां बर्थडे 8 दिसबंर को मनाएंगी. पूरा परिवार मिलकर शर्मिला टैगोर के बर्थडे को स्पेशल बनाने की तैयारियों में लगा है.

शर्मिला टैगोर शर्मिला टैगोर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और इनाया खेमू सभी इन दिनों पटौदी (हरियाणा) में हैं. दरअसल, खान परिवार पटौदी में शर्मिला टैगोर के 75 वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियों के लिए गया है.

बता दें कि शर्मिला टैगोर अपना 75 वां बर्थडे 8 दिसबंर को मनाएंगी. पूरा परिवार मिलकर शर्मिला टैगोर के बर्थडे को स्पेशल बनाने की तैयारियों में लगा है. मिड-डे की खबर के मुताबिक, प्री बर्थडे फेस्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं. यह कहा जा रहा है कि परिवार राजस्थान के एक रिसॉर्ट में अपने बड़े दिन (शर्मिला के बर्थडे) की शुरुआत करेगा. 

Advertisement

सोहा और कुणाल दोनों पटौदी से तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. फोटोज में इनाया डॉग संग खेलती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा कुणाल ने सैफ-करीना संग भी तस्वीर शेयर की है. फोटोज में फैमिली बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है.

शर्मिला ने सवाई माधोपुर में सेलिब्रेट किया था 70वां बर्थडे

बता दें कि शर्मिला ने अपना 70वां बर्थडे बैश रणथंभौर के सवाई माधोपुर में सेलिब्रेट किया था. शर्मिला और उनके गेस्ट जयपुर से गाड़ी लेकर रणथंभौर गए थे. उन्होंने पूरा दिन पार्क घूमते हुए बिताया था. पूरी फैमिली रणथंभौर के शेर बाग होटल पहुंची. इसके बाद यह ओपन जिप्सियों से रणथंभौर सफारी के लिए रवाना हुए. सभी ने जंगल में सबसे पहले जोन नं. 3 में राजबाग झील के पास मोरी के किनारे टी 19(बाघ) को उसके तीन शावकों के साथ 15 मिनट तक देखा. इसके बाद मंडूप में 20 मिनट तक टी 28 (बाघ) को देखा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement