Advertisement

फिल्म 'काबिल' के लिए रात में शूटिंग कर रहे हैं रितिक और यामी

संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' के लिए रितिक रोशन और यामी गौतम इनदिनों रात में शूटिंग कर रहे हैं.

यामी गौतम और रितिक रोशन यामी गौतम और रितिक रोशन
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 20 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

रितिक रोशन जल्द ही डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम संग रोमांस करते नजर आएंगे. खबर है कि इस फिल्म के लिए रितिक और यामी रात में शूटिंग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि फिलहाल रात की शूटिंग की वजह से फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू का शेड्यूल बदल गया है. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म 'काबिल' के निर्माता रितिक के पिता और फिल्मकार राकेश रोशन हैं.

Advertisement

इस फिल्म के जरिए पहली बार रितिक और यामी की फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा. साल 2017 में 26 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म 'सनम रे' फेम एक्ट्रेस यामी गौतम के लिए वाकई एक बड़ा ब्रेक साबित होगी.

बता दें कि काबिल' में रितिक रोशन, यामी गौतम के अलावा रोनित रॉय, सोनू सूद , और गिरीश कुलकर्णी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement