
ऋतिक रोशन अपनी फिल्म सुपर 30 के चलते सुर्खियों में हैं. उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ यशराज बैनर की एक फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में 45 साल के ग्रीक गॉड एक्टर ने जीक्यू के साथ बातचीत में अपनी फिल्मों की चॉइस और टाइगर श्रॉफ के बारे में बातचीत की.
ऋतिक ने कहा कि मैं बहुत बेहतरीन एक्टर नहीं हूं और ना ही मैं सबसे फिट शख़्स हूं तो फिल्में मेरे लिए बनाना आसान नहीं है. कोई दूसरा एक्टर आसानी से उन चीजों को कर सकता है जिन्हें करने में मुझे संघर्ष करना पड़ता है. इसलिए मैं उन फिल्मों की तलाश में रहता हूं जो मुझे मोटिवेट करती हैं. सुबह 6 बजे उठने के बाद दर्द करती पीठ, कंधों के साथ शूट करना. सुपर 30 ने मुझे वो चुनौती दी है खासकर इस फिल्म का क्लाइमैक्स अद्भुत है.
उन्होंने अपनी यशराज फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि काबिल और सुपर 30 जैसी फिल्म करने के बाद मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो मुझे मेरा बेस्ट देने के लिए प्रेरित करे. मैं लाइफ में थोड़ा आरामतलब हो रहा था और मुझे लगता है कि टाइगर ऐसा है जो मेरे सामने टिक सकता है और मुझे चुनौती दे सकता है. मुझे नहीं लगता कोई और शख्स मुझे इस स्तर पर प्रेरित कर पाता जितना टाइगर ने मुझे किया है.