Advertisement

आनंद कुमार का किरदार निभाने के लिए लॉलीपॉप लागेलु गाने को जमकर सुनते थे ऋतिक

ऋतिक रोशन ने फिल्म सुपर 30 में गणितज्ञ आनंद कुमार के किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की थी. अब ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उन्होंने कैसे अपने किरदार के लिए तैयारी की.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

ऋतिक रोशन ने फिल्म सुपर 30 में गणितज्ञ आनंद कुमार के किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की थी. अपनी शक्ल-सूरत और चाल-ढाल को बदलने के साथ-साथ ऋतिक ने भोजपुरी भाषा और बिहारी एक्सेंट को भी सीखा था. अब ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उन्होंने कैसे अपने किरदार के लिए तैयारी की.

Advertisement

अपने बिहारी एक्सेंट को ठीक करने के लिए ऋतिक हर रोज लगभग दो घंटों तक प्रैक्टिस करते थे. इसके लिए उन्होंने अपनी एक्सरसाइज में फेमस भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलु को भी शुमार किया था. ऋतिक रोशन को इस वीडियो में बिहारी एक्सेंट में बात करते हुए सुना जा सकता है. वो कह रहे हैं, 'मुझे बिहारी एक्सेंट से प्यार है क्योंकि इसमें नाजुक और सख्त इमोशन्स का खूबसूरत जुड़ाव मिलता है. ये मेरे लिए एक लम्बी यात्रा थी. मैंने बिहारी एक्सेंट को रोज 2-3 घंटों तक प्रैक्टिस किया है. हम कुछ भी ऊट-पटांग बोलते थे. इससे मेरे वोकल कोर्ड्स, मेरे गालों के मसल्स, मेरी जीभ के मसल्स और जितने भी मसल्स बात करने में इस्तेमाल होते हैं, सबमें मदद मिली है.'

ऋतिक ने ये भी बताया कि उन्हें अपने शरीर में बदलाव करने पड़े थे. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सबसे पहला त्याग था अपने आप को कम फिट और आउट ऑफ़ शेप दिखाना.' देखिये ऋतिक रोशन का वीडियो -

Advertisement

बता दें कि फिल्म सुपर 30 पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित है. इस फिल्म को हाल ही में बिहार की सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है, जिसके लिए ऋतिक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद भी किया था. भारत के उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement