Advertisement

क्या भंसाली की इंशाअल्लाह में सलमान खान को रिप्लेस करेंगे ऋतिक रोशन? ऐसी है चर्चा

फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान की जगह किस एक्टर को कास्ट किया जाएगा? इस सवाल पर सभी की नजरें टिकी हैं. पहले शाहरुख खान और रणवीर सिंह का नाम सामने आया. अब इस लिस्ट में एक और नया एक्टर जुड़ गया है. वो नाम है ऋतिक रोशन का.

ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह पहले सलमान खान और आलिया भट्ट की कास्टिंग की वजह से चर्चा में थी. फिर जबसे सलमान खान ने ये प्रोजेक्ट छोड़ा है, दबंग खान के रिप्लेसमेंट को लेकर ये प्रोजेक्ट सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच ऐसी भी खबरें आईं कि भंसाली ने ये प्रोजेक्ट बंद कर दिया है. लेकिन इंशाअल्लाह बन रही है. आलिया अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं.

Advertisement

सलमान खान की जगह फिल्म में किस एक्टर को कास्ट किया जाएगा? इस सवाल पर सभी की नजरें टिकी हैं. पहले शाहरुख खान और रणवीर सिंह का नाम सामने आया. अब इस लिस्ट में एक और नया एक्टर जुड़ गया है. वो नाम है ऋतिक रोशन का. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि ऋतिक रोशन हाल ही में संजय लीला भंसाली से मिले.

हालांकि सूत्र ने दोनों क्यों मिले इसकी जानकारी नहीं दी है. कहा जा रहा है कि ये मुलाकात इंशाअल्लाह को लेकर हो सकती है. दूसरी तरफ आलिया को मंगलवार को भंसाली के ऑफिस से खुश होकर निलकते हुए देखा गया. ऐसे में कयास हैं कि इंशाअल्लाह से जुड़ी किसी खबर ने आलिया को खुश किया है. ये लीड रोल की कास्टिंग का कंफर्म होना भी हो सकता है.

Advertisement

ऋतिक रोशन डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश में काम कर चुके हैं. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन एक्टर के काम की तारीफ हुई थी. ऋतिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी फिल्म वॉर अक्टूबर में रिलीज होगी. इसमें वे और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement