Advertisement

ऋतिक रोशन की मां पर चढ़ा सुपर 30 का फीवर, जुगराफिया गाने पर किया डांस

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं. ऋतिक अपने वर्कआउट और डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

ऋतिक रोशन की मां ऋतिक रोशन की मां
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं. ऋतिक अपने वर्कआउट और डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऋतिक की मां भी उन्हीं की तरह फिटनेस फ्रीक हैं. ऋतिक ने अपनी मां का वर्कआउट और डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में ऋतिक की मां पहले तो वर्कआउट करती दिख रही हैं. बाद में वो ऋतिक की फिल्म सुपर 30 के सॉन्ग जुगराफिया पर डांस भी करती हैं. वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन लिखा, "Wait for it... #championoflife #supermom #loveyoumama". ऋतिक की मां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

एक्ट्रेस बिपासा बसु और मृणाल ठाकुर ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है. बिपासा बसु ने लिखा-Sooooo cute तो वहीं मृणाल ठाकुर ने लिखा, ''This just made my day #proudmama ❤️".

सुपर 30 की बात करें तो फिल्म की 100 करोड़ क्लब में एंट्री हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को यह आंकड़ा छूने में 2 हफ्ते का वक्त लगा. पहले हफ्ते में फिल्म ने 75 करोड़ 85 लाख रुपये की कमाई की. जबकि दूसरे वीकेंड में इसने 24 करोड़ 73 लाख रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में हैं. वहीं मृणाल ठाकुर ने ऋतिक की पत्नी की भूमिका निभाई है. पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म में अहम रोल में हैं.  

ऋतिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो अपनी अगली फिल्म वॉर में बिजी हैं. वॉर में ऋतिक टाइगर श्रॉफ के साथ जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे. वॉर की टीजर वीडियो सामने आ चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement