Advertisement

'काबिल' का नया गाना देख उर्वशी का दीवाना होगा जमाना...

फिल्म 'काबिल' का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. इस गाने पर उर्वशी रौतेला ने बेहतरीना डांस किया है. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.

उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

रितिक की फिल्म 'काबिल' का दूसरा गाना 'सारा जमाना हसीनों का दीवाना' रिलीज हो गया है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल इस गाने के टीजर को मंगलवार रात ट्वीट किया गया था.

दरअसल, पॉपुलर सॉन्ग 'सारा जमाना' के गाने में उर्वशी थिरकती नजर आ रही हैं. अपने जमाने में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' का गाना 'सारा जमाना' जबरदस्त हिट रह चुका है. मगर 'काबिल' के लिए तैयार किया गया इसका नया वर्जन फीमेल वॉयस में है और बिल्कुल हटकर है.

Advertisement

'काबिल' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसे ट्वीट किया गया है.


फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने बताया कि इस गाने के नए वर्जन को हमने मेल सिंगर की बजाए फीमेल सिंगर से गवाया है और इसे उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है. जो लोग इस गाने को सुन कर अमिताभ बच्चन का जैकेट पर बल्ब लगा कर डांस करने वाला मूव याद करेंगे उनके लिए हमने कुछ उससे मिलता जुलता किया है.

देखें गाना...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement