Advertisement

इस तरह बेटे के मन से डर दूर कर रहे ऋतिक रोशन, देखें वीडियो

ऋतिक रोशन जितना समय अपने प्रोफेशनल वर्क को देते हैं, उतना ही अपने बच्चों के साथ भी बिताते हैं. हाल ही में ऋतिक ने अपने बेटों को एडवेंचर एक्ट‍िविटी का अनुभव दिलाया.

एडवेंचर एक्ट‍िविटी के दौरान ऋदान एडवेंचर एक्ट‍िविटी के दौरान ऋदान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

ऋतिक रोशन जितना समय अपने प्रोफेशनल वर्क को देते हैं, उतना ही अपने बच्चों के साथ भी बिताते हैं. हाल ही में ऋतिक ने अपने बेटे ऋदान को एडवेंचर एक्ट‍िविटी का अनुभव दिलाया.

ऋतिक अपने दोनों बेटों ऋहान और ऋदान के साथ ग्रीस के हॉलिडे पर हैं. इस दौरान ऋतिक बेटों को कभी ऊंची पहाड़ी पर ले गए तो कभी खुद के बनाए हुए नाव से नदी के बीचो-बीच जाकर बर्फीले पानी में जम्प कराते दिखे हैं.

Advertisement

ऋतिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म करने से किया मना

ऋतिक का मकसद अपने बेटों के मन से डर निकालना था. एक वीडियो में ऋतिक अपने बेटे ऋदान को ऊंचाई से नदी में कूदने के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर रहे हैं.

ऋतिक बेटे से कहते हैं, ''हर बार तुम किसी न किसी चीज से डरोगे, लेकिन जब तुम इसे एक बार खत्म कर लोगे तो यह तुम्हे काफी पसंद आएगा.'' ऐसी बातें सुनकर ऋतिक के बेटे ने जम्प लगा दी.

आमने-सामने होंगे ऋतिक-कंगना, एक को हटना पड़ सकता है पीछे?

अपने बेटों के साथ एक तस्वीर में ऋतिक खानेपीने का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. ऋतिक के बेटों के इस वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है, फिर वह वापस आया और झलांग मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement