
देशभर में कोरोना वायरस प्रचंड रूप धारण करने की तरफ बढ़ रहा है. सभी के लिए ये मुश्किल घड़ी है और ऐसे वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे आने वाले 3 हफ्ते कोरोना वायरस को हराने के लिए जरूरी है. इस मौके पर ये और भी जरूरी है कि सभी लोग अपने-अपने घरों के अंदर रहें और बाहर निकलने से बचें. बॉलीवुड सितारे भी अपने प्रशंसकों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने में लगे हुए हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी लोगों से एक वीडियो के जरिए दरख्वास्त की है.
ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपने प्रशंसकों से घर पर रहने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने प्रशंसकों से अपील की है कि सभी विशेष रूप से अपनी सेफ्टी का ध्यान रखें. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि वे अपना ध्यान रखें और हर एक घंटे पर अपना हाथ धोते रहें. अपने आप को साफ रखने की सख्त जरूरत है. यही वो समय है जब आपको पार्टियों में शामिल नहीं होना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना है.
जब दिशा के बैक पर थेरेपी लेने से पड़े निशान, जानें वायरल वीडियो का सच
क्वारनटीन में वर्कआउट कर रहे अमिताभ बच्चन, फैंस को दिए फिटनेस गोल्स
अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं अपील
ऋतिक ने सरल भाषा में कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सबसे बड़ा तरीका है कि कोई घर से बाहर ना निकले. ऋतिक से पहले एक्टर अक्षय कुमार ने भी लोगों से ऐसी ही दरख्वास्त की थी. उनके अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी लोगों से अपने विचार साझा किए और खतरनाक कोरोना वायरस के प्रति आगाह किया.