Advertisement

नहीं होगा ऋतिक-टाइगर की वॉर का ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट, डायरेक्‍टर ने बताई वजह

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्‍टारर फिल्‍म वॉर अपने पोस्‍टर और टीजर के वक्‍त से ही चर्चा में है. टीजर के बाद फिल्‍म के ट्रेलर के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद ने ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट नहीं करने की अनाउंसमेंट की है.

वॉर पोस्‍टर वॉर पोस्‍टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्‍टारर फिल्‍म वॉर अपने पोस्‍टर और टीजर के वक्‍त से ही चर्चा में है. टीजर के बाद फिल्‍म के ट्रेलर के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद ने ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट नहीं करने की अनाउंसमेंट की है.

दरअसल, फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च इवेंट को नहीं करने का फैसला सिद्धार्थ ने इसलिए किया क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि यह फिल्‍म के पैरामीटर पर खरा नहीं उतर पाएगी. यशराज फिल्‍म्‍स बैनर तले बनें इस फिल्‍म में ऋतिक और टाइगर के अलावा वाणी कपूर भी हैं. फिल्‍म की शूटिंग सात देशों के 15 शहरों में की गई है.

Advertisement

फिल्‍म के टीजर में ही ऋतिक और टाइगर के बीच धुंआधार स्‍टंट सीन्‍स नजर आए हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्‍म में हॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍शन डायरेक्‍टर्स को स्‍टंट सीक्‍वेंस कॉरियोग्राफ करने के लिए बुलाया गया था.

एक इंटरव्‍यू में आनंद ने बताया था कि उनकी टीम ने फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च के लिए विजुअल स्‍पेक्‍टकल क्रिएट करने की बहुत कोशिश की, लेकिन अब उन्‍हें यह अंदाजा हो गया है कि यह ट्रेलर फिल्‍म के पैमाने पर खरा साबित नहीं हो पाएगा.

उन्‍होंने कहा, "इस तरह की फिल्‍म के लिए एक ऐसे इवेंट की जरूरत होती है जिसमें आप ऑडियंस से किए सभी वादे पूरे कर सकें और इस इवेंट के लॉजिस्‍ट‍िक्‍स प्‍वाइंट ऑफ व्‍यू के हिसाब से स्‍पेक्‍टकल क्रिएट करने में कामयाब नहीं हो पाया."

इसी में जोड़ते हुए उन्‍होंने कहा "इसलिए हम लोगों ने इस आइडिया को खारिज कर दिया और ऑडियंस को सिर्फ टीजर्स के विजुअल्‍स दिए हैं. हम लोग ट्रेलर के लिए बहुत एक्‍साइटेड हैं. यह फिल्‍म हमारे लिए एक बहुत बड़ी प्रॉपर्टी है और हम उम्‍मीद करते हैं कि यह फिल्‍म लोगों को पसंद आएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement