Advertisement

रितिक रोशन लेकर आ रहे हैं ये मोबाइल गेम

बॉलीवुड सुपरस्‍टार र‍ितिक रोशन आजकल अपनी आने वाली फिल्‍म 'मोहनजोदाड़ो' की शूटिंग में बिजी हैं. रितिक ने एक गेम बनाने वाली कंपनी से हाथ मिलाया है.

रितिक रोशन रितिक रोशन
दीपिका शर्मा/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

रितिक रोशन ने एक मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी के साथ हाथ मिलाया है, ताकि वे फिल्मों में निभाए गए अपने एक्शन से भरपूर भूमिकाओं पर गेम लेकर आ सकें.

अभिनेता ने इस बारे में कहा कि इस तरीके से वे अपने फैन्‍स के और करीब आ सकेंगे. रितिक ने नजारा गेम्स के साथ गठजोड़ किया है, जो कि मोबाइल गेम बनाती है. इसकी घोषणा सोमवार को एक बयान जारी कर की गई.

Advertisement

रितिक ने कहा , 'गेम्स आज के युवाओं के जीवन में काफी महत्व रखता है. इसलिए मैंने अपने फैन्‍स से जुड़ने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर आने का फैसला किया, ताकि डिजिटल अवतार में वे मुझे अपने करीब पा सकें.'

रितिक आजकल 'मोहनजोदाड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं . उनके दो बेटे हैं, जिनके बारे में वह कहते हैं कि उन्हें गेम में उनका डिटिजल रूप जरूर पसंद आएगा और ऐसी ही उम्मीद वे प्रशंसकों से करते है. नजारा गेम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष अग्रवाल ने बताया, 'भारत में बॉलीवुड के फैन्‍स ज्‍यादा संख्या में है. गेम के माध्यम से रितिक अपने फैन्‍स से जुड़ पाएंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement