Advertisement

48 घंटे तक रजनीकांत के साथ शूट करेंगी हुमा कुरैशी, कहा-लकी हूं मैं

हुमा कुरैशी ने रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म काला की शूटिंग के बारे में दी जानकारी. कहा रजनी सर के साथ काम करना बहुत सौभाग्य की बात

हुमा कुरैशी हुमा कुरैशी
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जल्द ही बड़े परदे पर सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आएंगी. 'काला' नाम की ये तमिल फिल्म अगले साल रिलीज होनी है.  हाल ही में हुमा ने एक इवेंट के दौरान कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हैं.

शुक्रवार को वह लारा दत्ता के साथ मिस दीवा 2017 के स्पेशल शूट में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी इस आने वाली फिल्म के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ' रजनीकांत सर के साथ काम करने का मौका मिलना, सपना सच होने जैसा है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.'

Advertisement

जब बचपन में हुमा कुरैशी के सामने कश्मीर में हुआ था ब्लास्ट, सुनाई पूरी कहानी

हुमा ने कहा कि उन्हें पहली बार में ही फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आ गई थी. इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं.  हुमा की मानें, तो फिल्म का शेड्यूल काफी सख्त है. इसके लिए उन्हें 48 घंटे लगातार शूट करना होगा. इन दिनों वह इसी की तैयारी में लगी हैं. उनके लिए यह काफी स्पेशल फिल्म होगी.हुमा ने इस बारे में ट्वीट भी किया है-

 Happiest when on a film set ❤❤ #blessed #nightshoot #setlife

'काला' में नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल और साक्षी अग्रवाल भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म को तमिल फिल्मकार पा. रंजीत डायरेक्ट करेंगे. इसे रजनीकांत के दामाद धनुष प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होनी है.  

Advertisement

यह एक एक्शन फिल्म है. इसमें रजनीकांत एक ऐसे तमिल बच्चे की भूमिका में हैं, जो बचपन में भाग कर मुंबई आ जाता है और यहां आकर डॉन बन जाता है.

फिल्म 'काला' की शूटिंग के लिए रजनीकांत पहुंचे मुंबई, देखें PHOTOS

इससे पहले हुमा कुरैशी 'दोबारा: सी योर इविल' में नजर आई थीं. ये फिल्म इसी साल जून में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके भाई शाकिब सलीम भी हैं. यह एक हॉरर फिल्म है और भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है.

(IANS के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement