
हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढ़ेर हो गए. इस घटना के बाद देशभर में तेलंगाना पुलिस की जय-जयकार हो रही है. वहीं साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार भी सोशल मीडिया में छाए हुए हैं.
ट्विटर यूजर्स पुलिस कमिश्नर वीसी सज्ज्नार को असली सिंघम कह रहे हैं. बता दें रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम में अजय देवगन ने एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर सिंघम का किरदार निभाया है. उनके इस कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसी से प्रेरित होकर सोशल मीडिया यूजर्स ने वीसी सज्जनार को असली सिंघम कहा है.
एक यूजर ने आईपीएस सज्ज्नार का नाम और डिटेल साझा करते हुए उनकी तारीफ की है.
एक यूजर ने सिंघम और राउडी राठौर फिल्म के फोटोज शेयर कर हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है. उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि हैदराबाद पुलिस सिंघम और राउडी राठौर स्टाइल में अपना काम करती है. वे सिचुएशन के मुताबिक 1000 प्रतिशत सही काम करते हैं. गर्व महसूस होता है.
एक यूजर ने लिखा, 'असली सिंघम, आईपीएस ऑफिसर वीसी सज्ज्नार ने बहुत अच्छा काम किया है. रेप और मर्डर के चारों आरोपी को एनकाउंटर में मार दिया...सर आपको सलाम'.
ये है उस रात की घटना
बता दें 27 नवंबर को हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उन्हें जिंदा जला दिया गया था. इस घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया था. आठ दिन बाद सीन रिक्रिएट के दौरान पुलिस एनकाउंटर में चारों आरोपियों की मौत हो गई. इस एनकाउंटर की घटना का लोगों ने स्वागत किया है.