Advertisement

साहो को 2 साल नहीं देना चाहते थे प्रभास, बताई ये वजह

सुपरस्टार प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में हॉलीवुड स्तर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. फिल्म में प्रभास एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

सुपरस्टार प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें हॉलीवुड स्तर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. इसके अलावा अन्य स्टारकास्ट की भी झलक देखने को मिली. फिल्म में प्रभास एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं. 2017 अप्रैल में प्रभास की पिछली फिल्म बाहुबली 2 रिलीज हुई थी. दो साल बाद वह साहो जैसी धमाकेदार फिल्म के साथ लौट रहे हैं.

Advertisement

प्रभास ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह खुलासा किया कि वह साहो फिल्म के लिए इतना समय नहीं देना चाहते थे. प्रभास ने कहा, ''मैं इस फिल्म को दो साल नहीं देना चाहता था क्योंकि इससे पहले मैं बाहुबली फिल्म को 4 साल दे चुका हूं. लेकिन एक्शन सीक्वेंस के लिए हमें बहुत ज्यादा तैयारी करने की जरूरत थी. कुछ एक्शन सीन, जिसमें अबु धाबी का चेज सीन शामिल है, उसके लिए हमने लगभग एक साल काम किया है. फिल्म के लिए बहुत सारी तैयारियां और रिहर्सल की जरूरत थी.''

प्रभास ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शु्रू कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन केके राधा कृष्णा कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर प्रभास ने बताया, ''मैं नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुका हूं. 20 दिन का शूट हो चुका है. उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद मैं एक साल में दो फिल्म करूं. ''

Advertisement

बता दें कि साहो 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसे तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अमृता नैय्यर की भूमिका में हैं. वे इस फिल्म में क्राइम ब्रांच ऑफिसर का रोल कर रही हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश विलेन्स की भूमिका में हैं. ये फिल्म एक स्पाय थ्रिलर है. फिल्म का बजट 250 से 300 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो साहो के मेकर्स ने अबु धाबी के एक्शन सीक्वेंस पर लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement