Advertisement

बुरा लगता है कि धड़कन जैसी फिल्म के लिए भी अवॉर्ड नहीं मिला : शिल्पा शेट्टी

शिल्पा ने कहा लेकिन मैंने हमेशा मेहनत करने पर अपना ध्यान लगाया. मैं सफलता के लिए भूखी थी.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन वे मानती हैं कि रिजेक्शन्स ने उन्हें मजबूत बनाया है. फिल्मों के बाद टीवी की दुनिया में प्रवेश करने वाली शिल्पा का मानना है कि कड़ी मेहनत के सहारे ही वे इंडस्ट्री में सफल हो पाई हैं.

20वें FICCI फ्रेम्स में एक सेशन के दौरान शिल्पा ने कहा, 'मुझे हमेशा लगता है कि मैं सही दिशा में हूं और मैं मेहनत भी करती हूं. हालांकि उन दिनों की अपनी फिल्में देखकर मैं कभी कभी अपने सोफे के पीछे छिप जाती थी. उस समय मेरे ब्लॉन्ड बाल थे और मैं ब्लू लेंस और लाल लिपस्टिक लगाती थी. कभी कभी सोचती हूं कि मुझे इतने अवसर आखिर कैसे मिले? मुझे लगता है वो डेस्टिनी थी. ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसने असफलता ना देखी हो. आप को जितना रिजेक्ट किया जाता है उतना ही आप अपना बेहतर देने के लिए तैयारी करते हो.'

Advertisement

शिल्पा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत शाहरूख और काजोल की फिल्म बाजीगर से की थी. हालांकि उनके पास इस सुपरहिट फिल्म के बाद भी बहुत इंप्रेसिव मौके नहीं आए. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि लोग मुझे एक एक्टर के तौर पर अपना नहीं पा रहे थे. शायद मैं उतनी अच्छी एक्ट्रेस नहीं थी. 'फिर मिलेंगे' और 'धड़कन' जैसी फिल्में करने के बाद भी मुझे कोई अवॉर्ड नहीं मिला. मुझे इस बात का काफी बुरा लगा था.'

उन्होंने आगे कहा 'लेकिन मैंने हमेशा मेहनत करने पर अपना ध्यान लगाया. मैं सफलता के लिए भूखी थी. मुझे लगता है कि अगर मेरी ज़िंदगी में असफलताएं नहीं आती तो मैं इतने समय तक बॉलीवुड में टिक नहीं पातीं.'

गौरतलब है कि हॉलीवुड के रियैल्टी शो बिग ब्रदर को जीतना उनके करियर में एक अहम पड़ाव था. इसके बाद शिल्पा ने बिग बॉस को होस्ट भी किया. शिल्पा मानती हैं कि वे अब अपने करियर से काफी संतुष्ट हैं.

शिल्पा अपने करियर में टीवी के योगदान को काफी अहम मानती हैं. उन्होंने कहा 'टीवी मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा है. मैं टीवी के सहारे लोगों के साथ कनेक्ट करने में और उन्हें एंटरटेन करने में सफल रही हूं. मैं खुश हूं कि लोग मुझे किसी फिल्म के किरदार से ज्यादा शिल्पा शेट्टी के नाम से जानते हैं. छोटे पर्दे की ताकत को कम कर आंका नहीं जा सकता क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़े सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement