Advertisement

नन बनीं सोफिया हयात ने भगवान शिव पर दिया बेतुका बयान

न्यूड फोटो शूट करके चर्चा में आने वाली मॉ़डल सोफिया हयात ने हाल ही में नन बनकर सबको चौंकाया था. सोफिया ने अब अपने एक बयान से हर किसी का ध्यान खींचा है.

सोफिया हयात सोफिया हयात
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बीते दिनों बोल्ड एक्ट्रेस से नन बन सुर्ख‍ियों में छाई सोफिया हयात ने कुछ ऐसी स्टेटमेंट दी है जिसे सुनकर आप लोग हैरान हो जाएंगे. सोफिया का कहना है कि उन्होंने शिव को जन्म दिया है.

दरअसल पिछले शनिवार सोफिया औरंगाबाद के कैलाश मंदिर पहुंची थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.

Advertisement

सोफिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'औरंगाबाद का कैलाश मंदिर बहुत शक्तिशाली है. मैं यहां सांस भी नहीं ले सकती. मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मेरे अंदर की मैगनेटिक पॉवर शिव लिंग में चली गई. मैं घंटेभर से कांप रही हूं. मैं अपना सिर शिव लिंग से नहीं हटा पा रही थी. यह चुंबक की तरह चिपक गया था. कुछ बहुत शक्तिशाली हो रहा है. मेरी बॉडी बदल रही है.

सोफिया ने लिखा, 'आज मैंने शिव को जन्म दिया है. वो मेरे साथ आए और मेरे अंदर बस गए. भगवान वापस आ रहे हैं. मैं अपने अंदर शक्ति को महसूस कर रही हूं. शिव मेरे अंदर हैं और मैं शिव लिंग के अंदर. यह इतना शक्तिशाली है कि मेरी आत्मा तक हिल गई है.

सोफिया हयात ने बॉलीवुड में अपने बोल्ड अंदाज के कारण खूब सुर्खियां बटोरी हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस' सीजन-7 का हिस्सा रहीं सोफिया ने शो के कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement