Advertisement

श्रीदेवी के साथ 25 फिल्‍मों में किया काम, बप्‍पी दा बोले- उन जैसी दूसरी कोई एक्‍ट्रेस नहीं

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी 54 साल की उम्र में दुनिया को अलवि‍दा कह गईं और उनको याद करते हुए सिंगर बप्‍पी लहरी ने बताया कि वो ऐसी एक्‍ट्रेस थीं जो हर रोल, डांस से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहीं...

सिंगर बप्‍पी लहरी सिंगर बप्‍पी लहरी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी सबको सदमा देकर दुनिया को अलविदा कह गईं. उनको कई फिल्‍मों में काम करने वाले सिंगर बप्‍पी लहरी ने इंडिया टुडे से कहा,उनके पास शब्‍द ही नहीं हैं कि वो श्रीदेवी के जाने के बाद कुछ कह पाएं. बप्‍पी लहरी ने कहा कि श्रीदेवी का जाना बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है और उनकी संवेदनाएं कपूर फैमिली के साथ हैं.

Advertisement

श्रीदेवी को याद करते हुए बप्‍पी दा ने कहा - 25 फिल्‍मों में मैंने श्रीदेवी के साथ काम किया. उनका जो स्‍टाइल था वो एकदम पकड़ लेता था आडिएंस को. श्री की जो अदाएं थीं, क्‍या डांस था...जैसा वेस्‍टर्न, वैसा क्‍लासिकल. मैं इंडस्‍ट्री में 48 साल से काम कर रहा हूं, मैंने ऐसा वर्सिटाइल कहीं नहीं देखा.

सुनहरी लाल साड़ी में लिपटकर जाएंगी सुहागन श्रीदेवी, PHOTOS

बप्‍पी ने कहा, मैं श्रीदेवी की याद में एक गाना समर्पित करना चाहता हूं, 'चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा न कहना...'

शनिवार रात दुबई में श्रीदेवी ने इस दुनिया से विदा ली. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात मुंबई पहुंचा. बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा. मंगलवार देर रात से ही पार्थिव शरीर को श्रीदेवी के लोखंडवाला स्थि‍त घर ग्रीन एकर्स में रखा गया है. मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं, यहां दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement

https://aajtak.intoday.in/tribute-to-sridevi

पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही देर रात बॉलीवुड सितारों के आने का भी सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान सलमान खान, राजकुमार संतोषी, सतीश कौशिक, पूनम ढिल्लों और राजपाल यादव समेत कई स्टार्स श्रीदेवी का अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे. अर्जुन कपूर देर रात श्रीदेवी के घर से निकले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement