Advertisement

शाहरुख ने कहा- प्राइवेट प्लेन खरीदना चाहता हूं लेकिन पैसे नहीं हैं

शाहरुख खान प्राइवेट प्लेन में सफर करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने कहा फिल्हाल वह प्लेन नहीं खरीद सकते. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, फिल्मों में पैसा लगाने के कारण फिलहाल पर्याप्त पैसा नहीं है इसलिए मैं प्लेन नहीं खरीद सकता.

पूजा बजाज
  • ,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स में से एक शाहरुख खान प्लेन खरीदना चाहते हैं, लेकिन धन की किल्लत के कारण वह प्लेन नहीं खरीद सकते.

शाहरुख का कहना है कि वह प्लेन खरीदने के इच्छुक हैं, लेकिन फिल्मों में पैसा लगाने की वजह से वह आर्थिक दिक्कत का सामना कर रहे हैं. शाहरुख ने कहा, 'मैं विमान खरीदना चाहता हूं, लेकिन मेरे पास इसे खरीदने के लिए पैसे नहीं है. मैंने सारा पैसा फिल्मों में लगा दिया है. मैं प्राइवेट प्लेन में सफर करना चाहता हूं, क्योंकि मेरे पास बहुत ज्यादा काम है. मुझे यकीन है कि एक दिन मेरे पास पर्याप्त पैसा होगा, लेकिन फिल्मों में पैसा लगाने के कारण फिलहाल पर्याप्त पैसा नहीं है. यह हमेशा विकल्प रहता है कि प्लेन खरीदूं या फिल्म बनाऊं, इसलिए मैं फिल्म बनाऊंगा.'

Advertisement

'किंग खान', 'बादशाह' और 'द किंग ऑफ रोमांस' के नाम के साथ शाहरुख दो दशकों के अधिक समय से फिल्म-जगत का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ रूबरू होकर अपने व्यक्तिगत और निजी जीवन के बारे में बातचीत करते हैं.

सुपरस्टार से जब उनके जीवन की सबसे बड़ी चिंता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में बहुत-सी चिंताएं हैं, क्योंकि जब आप इस स्तर पर होते हैं तो आपके जीवन में इस तरह की चीजें होती हैं.' उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ी चिंता यह है कि आप सबके साथ अच्छे रहें, सबका ध्यान रखें. लेकिन इन दिनों मैं कहना चाहूंगा कि कोई मेरा ख्याल रखे.'

शाहरुख की आने वाली फिल्मों में 'फैन' और 'रईस' जैसी दो बड़ी फिल्में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement