Advertisement

पायलट गुंजन सक्सेना बायोपिक: श्रीदेवी की रील, रियल लाइफ बेटियां एक साथ

श्रीदेवी की आख‍िरी फिल्म मॉम में रीवा ने स्क्रीन पर दिवंगत एक्ट्रेस की बेटी का किरदार निभाया था. अब किसी फिल्म में वे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ऑनस्क्रीन बेटी एक साथ काम करती नजर आएंगी.

श्रीदेवी संग रीवा-जाह्नवी कपूर श्रीदेवी संग रीवा-जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

पिछले साल मराठी की सुपरहिट फिल्म "सैराट" की हिंदी रीमेक "धड़क" से बॉलीवुड में सक्सेसफुल डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर पायलट गुंजन सक्सेना की बायोप‍िक में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बायोप‍िक का काम जोरो पर है. फिल्म में जाह्नवी के साथ रीवा अरोड़ा का भी नाम जुड़ गया है. रीवा का जाह्नवी कपूर की मां दिवंगत बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी से खास कनेक्शन है.

Advertisement

दरअसल, श्रीदेवी की आख‍िरी फिल्म मॉम में रीवा ने स्क्रीन पर दिवंगत एक्ट्रेस की बेटी का किरदार निभाया था. अब किसी फिल्म में वे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और ऑनस्क्रीन बेटी एक साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म में अगंद बेदी भी अहम किरदार में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अंगद बेदी, अंशुमान सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में वो जाह्नवी कपूर के भाई के किरदार में हैं. फिल्म को लेकर अब तक कोई ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

फिल्म की कहानी पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधार‍ित है. गुंजन सक्सेना ने 1999 में भारत-पाक‍िस्तान के बीच करग‍िल वॉर में अहम भूमिका न‍िभाई थी. फिल्म की शूट‍िंग इन द‍िनों लखनऊ में चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक 2 मार्च को फिल्म के पहले शेड्यूल की शूट‍िंग पूरी होगी. इसके बाद दूसरे शेड्यूल के लिए फिल्म की टीम अप्रैल में लखनऊ जाएगी.

Advertisement

जाह्नवी कपूर की इस फिल्म का टाइटल और र‍िलीज डेट को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बीते द‍िनों जाह्नवी कपूर की पायलट की वर्दी पहने हुए एक तस्वीर सामने आई थी. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपना वजन भी बढ़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement