सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपना पहला प्रोफेशनल फोटोशूट कराया है. उन्होंने क्लोदिंग ब्रांड के विज्ञापन के लिए शूट कराया. उनका फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर लोग इब्राहिम को सैफ अली खान की कॉपी बता रहे हैं.
फोटोशूट में इब्राहिम ब्लैक कलर की हुडी पहने दिख रहे हैं. वहीं दूसरे फोटो में वो व्हाइट पोलो नेकलाइन टीशर्ट में नजर आए. पहली झलक में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि वो बिल्कुल सैफ जैसे दिख रहे हैं.सोशल मीडिया पर भी ये ही चर्चा है.
बहन संग मैगजीन कवर पर आए थे नजर
बता दें कि इससे पहले इब्राहिम बहन सारा संग एक मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए थे. मैगजीन कवर में सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, मशहूर डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा तैयार किए गए आकर्षक आउटफिट्स में नजर आए. दोनों ही भाई-बहन इस लुक में काफी क्लासी दिखे. ये पहली बार था जब सारा और इब्राहिम ने साथ मिलकर किसी मैगजीन के कवर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हो.
कैसे अमिताभ बच्चन ने शूट किया था आनंद में राजेश खन्ना की मौत का सीन?
कसौटी के सेट पर अनुराग का बर्थडे सेलिब्रेशन, 'नोट' खाते दिखे पार्थ
इब्राहिम सैफ अली खान संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पिता सैफ अली खान के साथ रिलेशन पर रिएक्शन दिया था. इब्राहिम ने कहा था कि आमतौर पर मैं जब भी लोगो के सामने आता हूं, चाहे मेरी मां हो, रिश्तेदार हों या पारिवारिक मित्र हो. सब मुझे मेरे पिता की छवि बताते हैं. इब्राहिम ने कहा था कि मेरे पिता के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा था कि मेरे पिता मेरे मार्गदर्शक हैं.
aajtak.in